हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन हम शरण तिहारी आए
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन हम शरण तिहारी आए
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं,
श्रद्धा के सुमन अर्पित करने,
हम थाल सजा कर लाए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
तुम रिद्धि-सिद्धि के दाता हो,
बल और बुद्धि के प्रदाता हो,
उसको भव पार लगाते हो,
जो नाम तिहारा गाता हो,
नैया भव में है डोल रही,
बड़ी आस लगाकर आए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
तुम्हें शिव शंकर त्रिपुरारी ने,
है प्रथम पूज्य वरदान दिया,
सब देवों ने अपनी शक्ति,
का गणपति तुम्हें वरदान दिया,
पहले सब तुम्हारा नाम जपे,
हम जय जयकार लगाए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
मूषक की सवारी करके प्रभु,
कैलाश पे लीला दिखाते हो,
मां गौरा मोदक भोग धरे,
बड़े प्रेम से देवा खाते हो,
हम भी श्रद्धा के मोदक से,
तुम्हें भोग लगाने आए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
कलियुग देवा घनघोर घना,
तुम पार लगाने आ जाओ,
चंदन की विनती स्वीकारो,
प्रभु दर्श दिखाने आ जाओ,
हम तुम्हारी जय जयकार करें,
और शीश नवाने आए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं,
श्रद्धा के सुमन अर्पित करने,
हम थाल सजा कर लाए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
हम शरण तिहारी आए हैं,
श्रद्धा के सुमन अर्पित करने,
हम थाल सजा कर लाए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
तुम रिद्धि-सिद्धि के दाता हो,
बल और बुद्धि के प्रदाता हो,
उसको भव पार लगाते हो,
जो नाम तिहारा गाता हो,
नैया भव में है डोल रही,
बड़ी आस लगाकर आए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
तुम्हें शिव शंकर त्रिपुरारी ने,
है प्रथम पूज्य वरदान दिया,
सब देवों ने अपनी शक्ति,
का गणपति तुम्हें वरदान दिया,
पहले सब तुम्हारा नाम जपे,
हम जय जयकार लगाए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
मूषक की सवारी करके प्रभु,
कैलाश पे लीला दिखाते हो,
मां गौरा मोदक भोग धरे,
बड़े प्रेम से देवा खाते हो,
हम भी श्रद्धा के मोदक से,
तुम्हें भोग लगाने आए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
कलियुग देवा घनघोर घना,
तुम पार लगाने आ जाओ,
चंदन की विनती स्वीकारो,
प्रभु दर्श दिखाने आ जाओ,
हम तुम्हारी जय जयकार करें,
और शीश नवाने आए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं,
श्रद्धा के सुमन अर्पित करने,
हम थाल सजा कर लाए हैं,
हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए हैं।।
हे प्रथम पूज्य गौरी नंदन हम शरण तिहारी आए हैं... पंडित श्री महेश जी द्विवेदी लौआ संगीत प्रभारी।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
