कर दे कृपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन भजन
कर दे कृपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करूँ मैं भजन
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा सुमिरन करूँ मैं,
दया करना मेरे बाबा,
तेरा कीर्तन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं,
मैंने देखा सारा जहाँ,
तुझ सा नहीं कोई दानी,
भक्तों पे कृपा में,
तेरा नहीं कोई सानी,
तुझे देखूँ तो यूँ लगता है,
जैसे तू मेरे साथ चलता है,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
सांवरिया तूने तो,
लाखों की किस्मत सँवारी,
अर्जी ये चरणों में,
अब तो लगा मेरी बारी,
सारे जहाँ से मैं हार के आया,
तू ही सहारा बन के रहना,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
खाटू में तू मुझको,
यूँ ही बुलाते रहना,
अर्थ कहे मान लो तुम,
बस इतना सा है कहना,
हर घड़ी हर पल संग रहे तू,
जीवन भर तू साथ चलना,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
दया करना मेरे बाबा,
तेरा कीर्तन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं,
मैंने देखा सारा जहाँ,
तुझ सा नहीं कोई दानी,
भक्तों पे कृपा में,
तेरा नहीं कोई सानी,
तुझे देखूँ तो यूँ लगता है,
जैसे तू मेरे साथ चलता है,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा सुमिरन करूँ मैं,
दया करना मेरे बाबा,
तेरा कीर्तन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं,
मैंने देखा सारा जहाँ,
तुझ सा नहीं कोई दानी,
भक्तों पे कृपा में,
तेरा नहीं कोई सानी,
तुझे देखूँ तो यूँ लगता है,
जैसे तू मेरे साथ चलता है,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
सांवरिया तूने तो,
लाखों की किस्मत सँवारी,
अर्जी ये चरणों में,
अब तो लगा मेरी बारी,
सारे जहाँ से मैं हार के आया,
तू ही सहारा बन के रहना,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
खाटू में तू मुझको,
यूँ ही बुलाते रहना,
अर्थ कहे मान लो तुम,
बस इतना सा है कहना,
हर घड़ी हर पल संग रहे तू,
जीवन भर तू साथ चलना,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
दया करना मेरे बाबा,
तेरा कीर्तन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं,
मैंने देखा सारा जहाँ,
तुझ सा नहीं कोई दानी,
भक्तों पे कृपा में,
तेरा नहीं कोई सानी,
तुझे देखूँ तो यूँ लगता है,
जैसे तू मेरे साथ चलता है,
कर दे कृपा मेरे बाबा,
तेरा सुमिरन करूँ मैं,
ओ तेरा कीर्तन करूँ मैं।
कर दे कृपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करूं मैं दया कर देना मेरे बाबा तेरा कीर्तन करूं मैं खाटूश्यामजी भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
