मोहे ला दो भजन की वही माला

मोहे ला दो भजन की वही माला


मोहे ला दो भजन की वही माला
प्रभु नाम के मोती
महिमा राम नाम की होती
मन हो जाए मतवाला
मोहे ला दो भजन की वही माला

जिसकी कृपा से रत्नाकर भी
रामायण लिख जावें
जिसकी कृपा से नयनहीन भी
सूर श्याम कहलावें
मीरा जोगन हो जावे
गिरधर के रंग रंगावे
पीये दीवानी विष प्याला
मोहे ला दो भजन की वही माला

धूप दीप अर्चन साधन न
जोग कोई बतलाए
चरण शरण ही जा बैठे
और भवसागर तर जाए
काशी काबा न जाए
चाहे गंगा न नहाए
बस राम की फेरे माला
मोहे ला दो भजन की वही माला

जन्म-जन्म के इस चक्कर से
खुद को आज बचा ले
राम नाम का हो जा प्राणी
राम नाम अपना ले
अरे बन जा सवाली
भर ले झोली तू खाली
सारे जग का वो रखवाला
मोहे ला दो भजन की वही माला


मोहे ला दो भजन की वही माला | Mohe La Do Bhajan Ki Wohi Mala | Radha Krishna Bhajan | HariBol Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post