हिन्दू शिशु नाम (पुलिंग) Baby Names बच्चों के नाम

हिन्दू शिशु नाम (पुलिंग) Baby Names बच्चों के नाम 

बच्चे का नाम कैसा रखे और उसके लिए किन किन बातों की सावधानी रखें इसके लिए यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक हो सकती है। बच्चे का नाम उसके जीवनभर साथ चलता है और उसकी पहचान बन जाता है। नाम से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और चरित्र का मूल्याङ्कन भी संभव है। वैज्ञानिक शोध के अनुसार किसी का नाम उसके जीवन के प्रत्येक पहलु को प्रभावित करता है। इसके मनोवैज्ञानिक महत्त्व को भी नकार नहीं सकते हैं। नाम की महत्ता इसी बात से सिद्ध होती है की हिन्दू मान्यताओं में नामकरण संस्कार की स्थापना की गयी है जो जन्म के ग्यारहवे या बारवे दिन किया जाता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार किसी के जन्म की तारीख के समय ग्रहों की स्थिति और चाल से अमुक व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है इसलिए जिस गृह में और अंको के आधार पर की गयी गणना के आधार पर राशि तय की जाती है। 

हिन्दू शिशु नाम (पुलिंग)  Baby Names बच्चों के नाम


बच्चे का नाम कैसा रखे और उसके लिए किन किन बातों की सावधानी रखें इसके लिए यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक हो सकती है। बच्चे का नाम उसके जीवनभर साथ चलता है और उसकी पहचान बन जाता है। नाम से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और चरित्र का मूल्याङ्कन भी संभव है। वैज्ञानिक शोध के अनुसार किसी का नाम उसके जीवन के प्रत्येक पहलु को प्रभावित करता है। इसके मनोवैज्ञानिक महत्त्व को भी नकार नहीं सकते हैं। नाम की महत्ता इसी बात से सिद्ध होती है की हिन्दू मान्यताओं में नामकरण संस्कार की स्थापना की गयी है जो जन्म के ग्यारहवे या बारवे दिन किया जाता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार किसी के जन्म की तारीख के समय ग्रहों की स्थिति और चाल से अमुक व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है इसलिए जिस गृह में और अंको के आधार पर की गयी गणना के आधार पर राशि तय की जाती है। 

पूर्व में लोगों के पास ज्ञान की पहुंच नहीं थी, उसके कारन जो भी रहे हों आर्थिक, समाजिक या जातिगत लकिन यह सत्य है की समाज के हासिये पर आ चुके लोगों के नाम भी बहुत ही अटपटे रखे जाते थे जैसे लाधू, कुल्दा , घींसा, नत्था तथा औरतों के नाम पताशी, फूली, भूरी रेशमडी आदि जबकि सनाढ्य और ज्ञान तक पहुंच रखने वालों के नाम होते थे वीर तेज प्रताप सिंह, राजयवर्धन सिंह। साफ़ है की जो नाम तेज और ओजस से ओतप्रोत थे उनके व्यक्तित्व का विकास हुआ और जिनके नाम ही वंचित, दलित, रखे गए उन्होंने जीवन में हमेशा दबाया गया और उनके व्यक्तित्व का विकास हुआ। लेकिन आज सूचना के दौर में सब स्वतंत्र हैं, तो नाम रखें ऐसा जिसमे ज्योतिष और अंकगणित का आधार हो और राशि के अनुसार नाम में तेज और गौरव हो। यह जरुरी है क्योंकि नाम पुरे जीवन साथ चलता है और जीवन को प्रभावित करता है जिसे विभिन्न शोध के माध्यम से साबित किया जा चूका है। जीवन कर्म प्रधान है लेकिन जितना कर्म जरुरी है उतना ही नाम भी।

  • नामकरण करने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें। ज्योतिषी ग्रहों की स्थिति और चाल के आधार पर राशि तय करता है। नाम उसी राशि में निकाले जाने चाहिए। यदि जन्म की तारीख के साथ सटीक समय, स्थान का ज्ञान कर लिया जाय तो नामकरण और ज्यादा लाभदायी होता है।
  • कभी भी देखा देखि में उटपटांग नाम ना रखें जैसे जोंटी, मौंटी आदि। राशि के अनुसार नाम वही रखें जिसका कोई अर्थ निकलता हो क्योंकि यह सिद्ध है की नाम व्यक्ति के जीवन को मनोवैज्ञानिक और ज्योतिषी दृश्टिकोण से प्रभावित करता है।
  • नामकरण किसी शुभ दिवस और समय पर ही किया जाना चाहिए।
  • रखा गया नाम बोलने में ज्यादा क्लिष्ट नहीं होना चाहिए। ऐसा नाम भी नहीं रखना चाहिए जिससे आगे चलकर उसे मखौल का पात्र बनाना पड़े क्योंकि इससे उसे मानसिक रूप से हानि होती है।
  • नाम राशि के अनुसार ही तय किया जाना चाहिए। अपनी मर्जी से नाम नहीं रखना चाहिए।
  • ईश्वर के साक्षात् नाम जैसे महादेव, हरी, कृष्ण, ब्रह्म आदि नाम रखने से बचना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति में अवगुण होते हैं जिनके कारन दैवीय नाम रखने के कारन कोप का भागी भी बनना पड़ सकता है।
  • ऐसा नाम नहीं रखे जिसे पूर्व में किसी ने सुना ही ना हो। कई लोग अपने बच्चे का ऐसे नाम रखना चाहते हैं जो यूनिक हो लेकिन इसमें भी सावधानी से नाम का चयन करें।
  • नामकरण का मुख्य आधार ज्योतिष होना चाहिए। ज्योतिष के साथ साथ यदि अंक शाश्त्र का सहारा ले लिया जाय तो और अधिक शुभकर है, इसके लिए किसी ज्ञानी ज्योतिषी से संपर्क करें।
  • शिशु के जन्म का सटीक समय, स्थान, दिवस के आधार पर यदि नामकरण किया जाय तो बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इसलिए समय और दिवस को नॉट करके रखें ।
हिन्दू शिशु नाम (पुलिंग) Baby Names बच्चों के नाम
  1. आचार्य (Ācarya) - शिक्षक / Teacher
  2. आदर्श (Ādarš) - आदर्श, मिसाल / Ideal, Example
  3. आदेश (Ādeš) - हुक्म, आदेश / Command, Order
  4. आदित (Ādit) - प्रारंभ से, आदित्य (सूर्य) का एक नाम / From the beginning, Another name of Aditya (Sun)
  5. आदि (Ādi) - प्रथम / First
  6. आह्लाद (Āhlād) - आनंद, खुशी / Delight, Joy
  7. आकाश (Ākaš) - आसमान / Sky
  8. आलाप (Ālāp) - संगीत का प्रारंभ / Musical Prelude
  9. आमोद (Āmod) - आनंद, सुख / Pleasure, Joy
  10. अभय (Abhaya) - निर्भीक, डर से रहित / Fearless
  11. अभीक (Abhik) - निर्भीक / Fearless
  12. अभिभव (Abhibhava) - अनुभव / Experience
  13. अभिहित (Abhihita) - व्यक्त / Expressed
  14. अभिजात (Abhijāt) - प्रखर, उच्च / Noble, Distinguished
  15. अभिजय (Abhijay) - विजयी / Victorious
  16. अभिमन्यु (Abhimanyu) - अर्जुन के पुत्र / Son of Arjuna
  17. अभिनन्दन (Abhinandan) - अभिनंदन, बधाई / Felicitation, Congratulations
  18. अभिनव (Abhinava) - नवीन, नया / Fresh, New
  19. अभिषेक (Abhišek) - अभिषेक / Anointing bath for a deity
  20. अभिशोक (Abhišoka) - गहरा दुख / Intense Grief
  21. अभ्युदय (Abhyudaya) - उदय, शुरुआत, सिद्धि / Rise, Beginning, Accomplishment
  22. अभ्युदित (Abhyudita) - उच्चित, प्रसिद्ध / Risen, Elevated, Celebrated
  23. अचल (Acal) - अपरिवर्तनशील, स्थिर / Unchanging, Constant
  24. अचिन्त्य (Acintya) - अचिंत्य, अद्वितीय / Inconceivable, Beyond Comprehension
  25. अच्युत (Acyuta) - भगवान कृष्ण, अविनाशी / Lord Krishna, Indestructible
  26. आदर्श (Adarš) - आदर्श, मिसाल / Ideal, Example
  27. आदेश (Ādeš) - हुक्म, आदेश / Command, Order
  28. अधिकार (Adhikar) - हक, अधिकार / Right, Prerogative
  29. अधिक (Adhik) - अधिक, ज्यादा / More, Greater
  30. आधुनिक (Ādhunik) - आधुनिक / Modern
  31. आदिल (Adil) - ईमानदार, सजीव / Just, Sincere
  32. आदिनाथ (Ādināth) - प्रथम भगवान - भगवान विष्णु / The First Lord - Lord Vishnu
  33. आदितेय (Āditeya) - सूर्य / The Sun
  34. आदित्य (Āditya) - सूर्य / The Sun
  35. आदित (Ādit) - प्रारंभ से / From the Beginning
  36. आदि (Ādi) - प्रथम / First
  37. अद्वैत (Advaita) - अनुपम, अद्वितीयता / Incomparable, Non-duality
  38. अद्वैत (Advaita) - अनुपम, अद्वितीयता / Incomparable, Non-duality
  39. अद्वय (Advaya) - एकत्व, अखंड, अविभाज्य / Singular, United, Indivisible
  40. अद्वितीय (Advitīya) - अनुपम, अतुलनीय / Incomparable
  41. अग्रिम (Agrim) - प्रथम, वरिष्ठ, पूर्व, आगे / First, Elder, Prior, Further
  42. अग्रीय (Agriya) - बड़ा भाई, प्रमुख / Elder Brother, Foremost
  43. आह्लाद (Āhlād) - आनंद, खुशी / Delight
  44. आह्लाद (Āhlad) - आनंद, खुशी / Delight
  45. अजातशत्रु (Ajatašatru) - बिना शत्रु, भगवान विष्णु का एक नाम / Without Enemies; A Name of Vishnu
  46. अजय (Ajay) - अजेय, अजित / Invincible, Unconquerable
  47. अजित (Ajīt) - अजेय, अजय / Invincible, Unconquerable
  48. आकाश (Ākāš) - आकाश, आसमान / Sky
  49. आकांक्ष (Akankš) - इच्छा / Desire
  50. आकाश (Ākāsh) - आकाश, आसमान / Sky
  51. अखिलेश (Akʰileš) - सबका स्वामी / Lord of All
  52. अखिल (Akʰil) - बिना किसी खालीज, पूरा, परिपूरित / With No Gaps, Complete, Cultivated
  53. अक्षर (Akšar) - अव्यय, अक्षय, पत्र / Unerodable, Imperishable, Infallible; Letter
  54. अक्षय (Akšaya) - शाश्वत, अविनाशी, अनवरत / Eternal, Indestructible, Unlimited
  55. आलाप (Ālāp) - संगीतक / Musical Prelude
  56. आलोक (Ālok) - प्रकाश, दीपक; दृष्टि / Light, Lamp; Sight
  57. अमल (Amal) - प्रकाशमान, शुद्ध, पवित्र, निर्दोष / Bright, Clean, Pure, Unblemished
  58. अमर (Amar) - अमर, अचिरंजीवी / Immortal, Forever
  59. अम्बर (Ambar) - आकाश / Sky
  60. अम्बुज (Ambuj) - जलज, कमल / Water-Born, Lotus
  61. अमिताभ (Amitabha) - अनमोल शोभा वाले / Of Unmeasurable Splendor
  62. अमित (Amit) - अनंत, अनवरत / Infinite, Endless
  63. आमोद (Amod) - आनंद, खुशी / Pleasure
  64. अमोल (Amol) - अनमोल, अतुलनीय / Priceless
  65. अमृत (Amrit) - अमृत, अम्ब्रोसिया, अमृत पानी / Nectar, Ambrosia, Potion for Immortality
  66. अमूल्य (Amulya) - अनमोल / Priceless
  67. अनघ (Anagha) - हे निष्पाप! / O Sinless One!
  68. आनंद, आनन्द (Ānaṅd) - आनंद, सुख / Bliss
  69. अनन्त (Ananta) - अनंत, अविच्छेद्य, सबकुछ; भगवान विष्णु का एक नाम / Unending, Infinite, Everything; A Name of Vishnu
  70. अनर्घ (Anargʰa) - अनमोल / Priceless
  71. अनर्घ्य (Anargʰya) - अनमोल / Priceless
  72. अंगद (Aṅgada) - हार, कंगन; बालि और सुग्रीव का भाई / Ornament, Bracelet; Brother of Bali and Sugriva
  73. अनिल (Anil) - हवा, पवन / Wind, Air
  74. अनिमेष (Animeš) - बिना झपकने वाला (?)
  75. अनिरूद्ध (Aniruddʰa) - अविघातित, अवरोधित, मुक्त / Unobstructed, Unconfined, Free
  76. अनिर्वाण (Anirvan) - भौतिक, अमर / Earthly, Undying
  77. अनीश (Aniš) - परम ब्रह्म (?); भगवान विष्णु
  78. अन्कित (Ankita) - बनाया गया, कला की रचना / Drawn, A Work of Art
  79. अन्कुर (Ankur) - बीजलिंग / Seedling
  80. अंकुश (Aṅkuš) - हाथी को नियंत्रित करने के लिए मेटल दंड / Metal Pointed Stick to Control Elephants
  81. अनमोल (Anmol) - अनमोल / Priceless
  82. अनूप (Anūp) - अतुलनीय, उत्कृष्ट / Incomparable, The Best
  83. अंशुल (Aṅšul) - प्रकाशमान, प्रकाशित / Radiant, Luminous
  84. अंशुमाली (Aṅšumālī) - सूर्य / The Sun
  85. अंशुमान (Aṅšumān) - प्रकाशमान, सूर्य / Radiant, The Sun
  86. अंशुमत (Aṅšumāt) - प्रकाशमान, प्रकाशित / Radiant, Luminous
  87. अनुज (Anuj) - छोटे भाई / Younger Brother
  88. अनुपम (Anupam) - अनुपम, अतुलनीय, अनोखा / Peerless, Unequaled, Unparalleled
  89. अनुप (Anup) - अनुपम, अतुलनीय, अनोखा / Peerless, Unequaled, Unparalleled
  90. अनुराग (Anurāg) - भक्ति, प्रेम / Devotion, Love
  91. अनुत्तम (Anuttam) - अत्यधिक उत्तम, अतुलनीय / Unsurpassable
  92. अन्वित (Anvit) - मिलाया हुआ, संयुक्त / Mixed, Accompanied
  93. अपराजित (Aparājita) - अजेय, अपराजित; एक प्रकार के फूल का नाम / Undefeated; A Name of a Flower
  94. अपराजितो (Aparajito) - अजेय, अपराजित; एक प्रकार के फूल का नाम / Undefeated; A Name of a Flower
  95. अपूर्व (Apūrva) - पहली बार, अनूठा; सुंदर / Never Before, Unique; Beautiful
  96. अपूर्व (Apurva) - पहली बार, अनूठा; सुंदर / Never Before, Unique; Beautiful
  97. अर्घ (Argʰa) - मूल्य, दान / Value
  98. अर्जुन (Arjuna) - पांडवों में से एक / One of the Pandavas
  99. अर्जुन (Arjun) - पांडवों में से एक / One of the Pandavas
  100. अर्क (Arka) - सार, सूर्य / Essence; The Sun
  101. अरुण (Arun) - प्रातःकाल, सूर्य की सारथि, कश्यप मुनि के पुत्र; ग्रह यूरेनस / Dawn, Charioteer of the Sun, Kashyap Muni's Son; The Planet Uranus
  102. अरविन्द (Arvind) - कमल / Lotus
  103. आर्य (Ārya) - बुद्धिमान, मान्य, उच्च जाति का / Wise Man, Honored, Of Noble Lineage
  104. असीम (Asīm) - असीम / Limitless
  105. आशीष (Āśīṣa) - आशीर्वाद / Blessing
  106. अशोक (Ašoka) - बिना शोक; एक प्रकार का पेड़; मौर्य बादशाह / Without Grief; A Tree; Mauryan Emperor
  107. अशोक (Ašok) - बिना शोक; एक प्रकार का पेड़; मौर्य बादशाह / Without Grief; A Tree; Mauryan Emperor
  108. आशुतोष (Āšutoš) - भगवान शिव / Lord Shiva
  109. अस्विनी (Ašvinī) - घोड़े की सवारी करने वाले; अश्विनी कुमार (नसत्य और दस्रा) देवताओं के चिकित्सक होते हैं / Horse Rider; The Ashwini Kumars (Nasatya and Dasra) are Physicians to the Gods
  110. अश्वत्थामा (Aśvat'thāmā) - द्रोणाचार्य का पुत्र / Son of Drona
  111. अश्विनी (Aśvinī) - घोड़े की सवारी करने वाले; अश्विनी कुमार (नसत्य और दस्रा) देवताओं के चिकित्सक होते हैं / Horse Rider; The Ashwini Kumars (Nasatya and Dasra) are Physicians to the Gods
  112. अश्विन, अस्विन (Ašwin) - एक योग मुद्रा; हिन्दू कैलेंडर में माह
  113. --- (Asija) - महर्षि, बृहस्पति के भाई
  114. असिता (Asita) - एक ग्रह

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url