मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये किरपा बरसाये
बाबा बालक नाथ की गाथा जो भी भक्त है दिल से गाये,
बिलकुल न बाबा देर लगाते पल में उसके कष्ट मिटाए
मुहु मांगा वर बाबा देते जीवन खुशियों से भर जाए
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
जिस ने बाबा का नाम लिया है पल में उसका काम हुआ है,
कभी भी उसकी नैया न टूटी बाबा ने उसको थाम लिया है
आये विपदा तो मत गबराना बाबा विपदा से सब को बचाए
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
जग में बाबा तेरा बोल है बाला
सारे जग को तूने सम्बाला सुबह शाम मैं जपु तेरी माला
नतमस्तक हो चरणों में तेरी जय जय कार लगाये,
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये किरपा बरसाये
बाबा बालक नाथ की गाथा जो भी भक्त है दिल से गाये,
बिलकुल न बाबा देर लगाते पल में उसके कष्ट मिटाए
मुहु मांगा वर बाबा देते जीवन खुशियों से भर जाए
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
जिस ने बाबा का नाम लिया है पल में उसका काम हुआ है,
कभी भी उसकी नैया न टूटी बाबा ने उसको थाम लिया है
आये विपदा तो मत गबराना बाबा विपदा से सब को बचाए
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
जग में बाबा तेरा बोल है बाला
सारे जग को तूने सम्बाला सुबह शाम मैं जपु तेरी माला
नतमस्तक हो चरणों में तेरी जय जय कार लगाये,
मेरे बाबा बड़े दयालु सब पे ये प्यार लुटाये
इस भजन जी कीमत लगाना मुश्किल है | Baba Balak Nath Ke Bhajan : Balaknath | Bhajan : Baba
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
