जागो गौरी नंदन जागो जग उजियारा फैला तेज तिहारा

जागो गौरी नंदन जागो जग उजियारा फैला तेज तिहारा

धुन - जागो मोहन प्यारे
जागो... गौरी, नंदन जागो
जग उजियारा फैला, तेज तिहारा, जागो
जागो... गौरी, नंदन जागो

माँ गिरिजा ने तुझे जन्म दिया है,
शिव भोले ने उपदेश दिया है,
प्रथमे तुझको सब ही मनाए...
जागो... गौरी, नंदन जागो
जग उजियारा फैला, तेज तिहारा, जागो
जागो... गौरी, नंदन जागो

अरब, खरब के हो वरदाता,
रिद्धि-सिद्धि नव निधि के दाता,
भक्तन के भंडार भराए...
जागो... गौरी, नंदन जागो
जग उजियारा फैला, तेज तिहारा, जागो
जागो... गौरी, नंदन जागो

जनम-जनम के दास तिहारे,
हाथ जोड़कर खड़े हैं द्वारे,
हर मुश्किल में तुम ही सहारे...
जागो... गौरी, नंदन जागो
जग उजियारा फैला, तेज तिहारा, जागो
जागो... गौरी, नंदन जागो



गणेश जी के यह भजन से आपका दिन शुभ होगा " जागो गौरी नंदन जागो " मंगलमय भजन
 
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post