स्वास स्वास में श्याम बसा ले रग रग में राधा
स्वास स्वास में श्याम बसा ले रग रग में राधा
स्वास स्वास में श्याम बसा ले,
रग रग में राधा।
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
चार धाम तू घूम ले प्यारे फिर वृंदावन आना,
ब्रज भूमि में आके वनवारे ब्रज रज शीश लगाना,
अमृतमय है नाम लाड़ली पी ले ज्यादा ज्यादा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
बरसाने की बेटी राधे वृंदावन की रानी,
ब्रज मंडल में हुक्म चले श्री वृंदावन रज धानी,
इनके दर पे पानी भरते राजा और महाराजा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
जिसने भी राधे को ध्याया श्याम ने दौड़ लगाई,
बीच भंवर से नैया उसकी कर गए पार कन्हाई,
भवसागर में राधे नाम का मिले तुझे फायदा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
राधे राधे रट ले रविंदर सब बाधा कट जाए,
कोटि जन्म की सकल आपदा नाम लिए से जाए,
हरी हरे सबके सब संकट है पक्का वादा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
रग रग में राधा।
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
चार धाम तू घूम ले प्यारे फिर वृंदावन आना,
ब्रज भूमि में आके वनवारे ब्रज रज शीश लगाना,
अमृतमय है नाम लाड़ली पी ले ज्यादा ज्यादा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
बरसाने की बेटी राधे वृंदावन की रानी,
ब्रज मंडल में हुक्म चले श्री वृंदावन रज धानी,
इनके दर पे पानी भरते राजा और महाराजा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
जिसने भी राधे को ध्याया श्याम ने दौड़ लगाई,
बीच भंवर से नैया उसकी कर गए पार कन्हाई,
भवसागर में राधे नाम का मिले तुझे फायदा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
राधे राधे रट ले रविंदर सब बाधा कट जाए,
कोटि जन्म की सकल आपदा नाम लिए से जाए,
हरी हरे सबके सब संकट है पक्का वादा,
श्री हरिदास रटते जा वनवारे कट जाएगी बाधा।
अब तक कहाँ छुपा था ये भजन - Hit Krishna Bhajan - Radha Krishna Bhajan - Swas Swas Mein Shyam Basa Le
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह रचना जीवन में नाम-स्मरण की महिमा को उजागर करती है, जहाँ हर सांस में श्याम का वास और हर रग में राधा का संचार भक्त को दिव्यता से जोड़ देता है। इसमें प्रेम, आस्था और निश्चल भक्ति का समन्वय है, जो मनुष्य को सांसारिक बंधनों और बाधाओं से मुक्त कर आध्यात्मिक आनन्द की ओर ले जाता है। ब्रजभूमि की मिट्टी और वृंदावन की रज को श्रद्धा से शीश लगाना केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि उस प्रेमभूमि से एकाकार होने की अनुभूति है जहाँ हर कण में राधे-श्याम का नाम गूंजता है। भक्ति का यह भाव बताता है कि जो प्रेम और विश्वास से हरिदास जी का नाम जपता है, उसके मार्ग की सभी रुकावटें स्वयं ही दूर हो जाती हैं, क्योंकि राधा-श्याम में लीन भाव आत्मा को अडोल बना देता है।
राधा और श्याम प्रेम के परम प्रतिरूप हैं, जहाँ राधा भक्ति का शिखर और श्याम करुणा के सागर हैं। राधा का नाम लेने से ही श्याम का हृदय द्रवित हो उठता है, क्योंकि दोनों एक ही दिव्य चेतना के दो पक्ष हैं। ब्रज की रज, बरसाने की गलियाँ, और वृंदावन के वन हर भक्त के लिए पवित्र तीर्थ हैं जहाँ प्रेम और समर्पण की अखंड धारा बहती रहती है। श्री हरिदास जी जैसे संतों ने इसी ब्रज भक्ति की परंपरा को जन-जन तक पहुँचाया। उनका संदेश यही है कि राधे-श्याम का नाम जपना ही जीवन का परम साधन है—यह नाम भौतिक दुखों को ही नहीं, जन्म-मरण के भय को भी मिटा देता है। जिस हृदय में यह नाम बस जाता है, वहाँ किसी भी प्रकार की बाधा टिक नहीं सकती, क्योंकि वह स्थायी भक्ति का प्रकाश बन जाता है।
राधा और श्याम प्रेम के परम प्रतिरूप हैं, जहाँ राधा भक्ति का शिखर और श्याम करुणा के सागर हैं। राधा का नाम लेने से ही श्याम का हृदय द्रवित हो उठता है, क्योंकि दोनों एक ही दिव्य चेतना के दो पक्ष हैं। ब्रज की रज, बरसाने की गलियाँ, और वृंदावन के वन हर भक्त के लिए पवित्र तीर्थ हैं जहाँ प्रेम और समर्पण की अखंड धारा बहती रहती है। श्री हरिदास जी जैसे संतों ने इसी ब्रज भक्ति की परंपरा को जन-जन तक पहुँचाया। उनका संदेश यही है कि राधे-श्याम का नाम जपना ही जीवन का परम साधन है—यह नाम भौतिक दुखों को ही नहीं, जन्म-मरण के भय को भी मिटा देता है। जिस हृदय में यह नाम बस जाता है, वहाँ किसी भी प्रकार की बाधा टिक नहीं सकती, क्योंकि वह स्थायी भक्ति का प्रकाश बन जाता है।
SONG - SWAS SWAS MEIN SHYAM BASALE
SINGER : SHYAMA DASI
LYRICS: RAVINDER BAWRA
MUSIC DIRECTOR : RANJEET RAJA
MIX AND MASTER : SONU KOLI "PARAS
EDITOR : ANURADHA GOSWAMI
SINGER : SHYAMA DASI
LYRICS: RAVINDER BAWRA
MUSIC DIRECTOR : RANJEET RAJA
MIX AND MASTER : SONU KOLI "PARAS
EDITOR : ANURADHA GOSWAMI
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

