मेरे दिल का मयूरा भागे खाटू धाम ग्यारस भजन

मेरे दिल का मयूरा भागे खाटू धाम ग्यारस भजन


मेरे दिल का मयूरा
भागे खाटू धाम
जब जब ग्यारस आती है
सांवरा जब जब ग्यारस आती है

करता बातें हवाओं से
मेरा निशान
जब जब ग्यारस आती है
सांवरा जब जब ग्यारस आती है

मेरी डोर तू बैठा खींचे
बाबा श्याम
जब जब ग्यारस आती है
सांवरा जब जब ग्यारस आती है

तुझको देख कलेजा
पाए आराम
जब जब ग्यारस आती है
सांवरा जब जब ग्यारस आती है

तेरे भजनों से खूब
मचावे रे धमाल
जब जब ग्यारस आती है
सांवरा जब जब ग्यारस आती है

यूँ ही राघव को रहना
बुलाते बाबा श्याम
जब जब ग्यारस आती है
सांवरा जब जब ग्यारस आती है

मेरे दिल का मयूरा
भागे खाटू धाम
जब जब ग्यारस आती है
सांवरा जब जब ग्यारस आती है


Mere dil Ka Mayura - श्याम बाबा का दिल छू जाने वाला भजन - Raas bihari ‪@SaawariyaMusic‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post