सद्गुरु के वचन को भुलाया न कर

सद्गुरु के वचन को भुलाया न कर


लाख बाधाएँ हों चाहे ग़म की घटा,
सद्गुरु के वचन को भुलाया न कर।
हाथ में ज्ञान दीपक दिये सद्गुरु,
जिंदगी के दिए को बुझाया न कर।
लाख...

हिय में भक्ति के जो तेरे भाव हैं,
सद्गुरु के कृपा का प्रभाव है।
छोड़कर तोड़कर सारे बंधन न डर,
जब हृदय में तेरे प्रेग गंगा भरी,
जग की बातों से दिल को जलाया न कर।
लाख...

सद्गुरु का वचन तेरे साथ है,
चलना वचनों पे तेरे हाथ है।
तू तो चल छोड़ छल सद्गुरु की डगर,
राह सत की तू चल, दूर मंजिल नहीं,
कष्ट विपदा से तू घबराया न कर।
लाख...

कहना ग़म को न दुनिया से भूलकर,
दुनियावालों से आँसू को दूर कर।
कर भजन हो मगन, जग की आशा न कर,
जितना रोना तुझे रो ले भगवान से,
कान्त दुनिया को आँसू दिखाया न कर।
लाख...


गुरु भजनः सद्गुरु के वचन को भुलाया न कर//गौसेवक विरक्त संत श्रीकान्त दास जी महाराज

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


 
सतगुरु के वचनों को कभी नहीं भुलाया जाता, चाहे लाख बाधाएँ आएँ या दुखों की घटा छा जाए। सतगुरु ने ज्ञान का दीपक थमाया है, जिससे जीवन का दिया कभी बुझने नहीं दिया जाता। हृदय में भक्ति के भाव उनकी कृपा का ही प्रभाव हैं। संसार के बंधनों को तोड़कर, भय छोड़कर, मन में प्रेम की गंगा भरकर आगे बढ़ा जाता है, और दुनिया की बातों से हृदय को जलने नहीं दिया जाता। सतगुरु का वचन साथ है, और उनके मार्ग पर चलने का निर्णय अपने हाथ में है। 
 
सतगुरु की राह पर चलते हुए छल छोड़ा जाता है, क्योंकि सत्य का मार्ग मंजिल से दूर नहीं। कष्ट और विपदा से घबराया नहीं जाता। संसार से दुखों की शिकायत नहीं की जाती, न ही दुनिया वालों को आँसू दिखाए जाते हैं। भजन में मगन होकर, जग की आशा छोड़कर, भगवान के सामने मन की बात रोकर कह दी जाती है, पर दुनिया को आँसू नहीं दिखाए जाते। यह भजन सतगुरु के वचनों पर अटल विश्वास, उनकी कृपा से भक्ति की गहराई, और सत्य के मार्ग पर निर्भय होकर चलने की भावना को व्यक्त करता है।
 
सद्गुरु के वचन जीवन में अडिग विश्वास इसलिए जगाते हैं क्योंकि वे सत्य, ज्ञान और आंतरिक शक्ति पर आधारित होते हैं। जब आप सद्गुरु की शिक्षाओं को सुनते हैं या उन्हें अपने जीवन में उतारते हैं, तो आपको यह अनुभव होता है कि जीवन की हर चुनौती का सामना आत्मविश्वास से किया जा सकता है। सद्गुरु के वचन आपको जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण देते हैं और आपके मन में संदेह, भ्रम और निराशा को दूर करते हैं। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post