अरे बाला जी का देखों लगाया रे मेला है महान

अरे बाला जी का देखों लगाया रे मेला है महान

अरे बालाजी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।

अरे इमें सीता माता,
संग में हैं उनके श्रीराम,
अरे इमें जनक दुलारी,
संग में से उनके सियाराम,
अरे बाबा ने देखो,
चरना में ला रहे इनके ध्यान,
अरे बालाजी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।

अरे इमें भैरव बाबा,
संग में हैं प्रेतराज बलवान,
अरे सबने देखो मिलकर,
बालाजी चरणों में ध्यान,
अरे बालाजी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।

अरे शंकर अवतारी,
माता अंजना के हैं लाल,
अरे शिव अवतारी,
माता अंजना के हैं लाल,
अरे इनकी गदा को देखो,
लाल लंगोटा रहे धार,
अरे बालाजी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।

अरे यो ‘राकेश कौशिक’,
इतना मूढ़ और गँवार,
बाबा इन्हें भजन ना बैरा,
कर दो न इसका बेड़ा पार,
अरे बालाजी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।

अरे बालाजी का देखो,
लगाया रे मेला है महान।।



Laga Balaji Ka Mela [Full Song] - Balaji Had Kar Di

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post