मेरा दिल दीवाना काली कमली वाले का हो गया

मेरा दिल दीवाना काली कमली वाले का हो गया

मेरा दिल दीवाना काली कमली वाले का हो गया,
मैंने देखा एक नज़र ही, दिल मेरा लेकर वो हो गया।
मेरा दिल दीवाना काली कमली वाले का हो गया।।

मेरा यार हुआ, दिलदार हुआ, मेरा प्यार हुआ, संसार हुआ,
मैं भूल गई दुनिया सारी, मेरा सब कुछ लाख दातार हुआ।
मुझको काले नैनों की डोरी में पिरो गया,
मेरा दिल दीवाना काली कमली वाले का हो गया।।

मैं उड़ने लगी अंबर में, धरती पे नहीं है पाँव मेरे,
अब काली कमली वाला, खुशियों की बरसात करे।
मुझे प्रीत के झरने में वो सांवरिया आज भिगो गया,
मेरा दिल दीवाना काली कमली वाले का हो गया।।

मेरे सांवरे की रग-रग में अब प्रेम सरिता बहती है,
कहते हैं सारी दुनिया — सुनी, पागल जैसे रहती है।
मैं पागल हो गई शर्मा, अब श्याम का जादू हो गया,
मेरा दिल दीवाना काली कमली वाले का हो गया।।


Kali Kamli Wale | Best Shri Krishna Bhajan 2018 | Sumitra Banerjee {Full Hd }#Jmd Music & Films

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Kali Kamli Wale | Best Shri Krishna Bhajan 2018 | Sumitra Banerjee {Full Hd }Jmd Music & Films
Song : Kali Kamli Wale
Singer : Sumitra Banerjee (9693369016, 8877105422)
Music Director : Lovely Sharma 
Writer : Anil Sharma

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post