तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है

तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है

तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है,
दिन हो चाहे रात हो तेरा सपना आता है।।

मीत बना तू मेरा और प्रीत लगाई ऐसी,
दुनिया बनाने वाले ये रीत चलाई कैसी,
ना जाने तू कैसा-कैसा खेल रचाता है,
तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है।।

जिसको भी तू चाहे उसको अपना बना ले,
सब कुछ तेरे वश में, तुम हो करने वाले,
कर सके कोई भी वो तू करके दीखता है,
तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है।।

अब ना टूटे कान्हा ये तेरा मेरा बंधन,
मेरी कुछ भी नहीं है तेरा तुझको अर्पण,
बनवारी इस दिल को केवल तू ही बांधता है,
तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है।।


जिन भगतो को रात हो या दिन हर वक़्त बाबा ही दीखते है वो ये भजन जरूर सुने ~ Sanju Sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Title :- Tera Mera Sawre Aisa Nata Hai 
Singer :- Sanju Sharma 
Music :- Dipankar Da 
Producer :- Shyam Agarwal 
Label :- Shree Cassettes Industries

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post