अमीनाथ दुखियों का सहारा सब देवों में न्यारा भजन
अमीनाथ दुखियों का सहारा सब देवों में न्यारा भजन
अमीनाथ दुखियों का सहारा,
सब देवों में न्यारा है,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
शनिवार और इतवार ने,
भीड़ लगे से भारी रे,
भोग लगावे, दूध चढ़ावे,
गाँव की सब नर-नारी रे,
दूर करे लाचारी रे,
यूँ बनया ईसा रखवाला रे,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
ऊपरी और पराई न यूँ,
ना काटन में देर करे,
भगतां यो बनया हिमाती,
पशुओं पे भी मेहर करे,
कोलेखां में लेके समाधि,
अँधेरे में करया उजाला है,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
अर्जरुद्दीन कोलेखां कहराया,
तेने कोई भंडारी हो,
राम कहे कोई श्याम कहे,
तेने कोई भंडारी हो,
बलविंद्र कोलेखां कहे रे,
तू सच्चा न्याकारी हो,
श्रद्धा ते तेरे भजन बनावे,
सतपाल ढूंढवे वाला रे,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
अमीनाथ दुखियों का सहारा,
सब देवों में न्यारा है,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
सब देवों में न्यारा है,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
शनिवार और इतवार ने,
भीड़ लगे से भारी रे,
भोग लगावे, दूध चढ़ावे,
गाँव की सब नर-नारी रे,
दूर करे लाचारी रे,
यूँ बनया ईसा रखवाला रे,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
ऊपरी और पराई न यूँ,
ना काटन में देर करे,
भगतां यो बनया हिमाती,
पशुओं पे भी मेहर करे,
कोलेखां में लेके समाधि,
अँधेरे में करया उजाला है,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
अर्जरुद्दीन कोलेखां कहराया,
तेने कोई भंडारी हो,
राम कहे कोई श्याम कहे,
तेने कोई भंडारी हो,
बलविंद्र कोलेखां कहे रे,
तू सच्चा न्याकारी हो,
श्रद्धा ते तेरे भजन बनावे,
सतपाल ढूंढवे वाला रे,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
अमीनाथ दुखियों का सहारा,
सब देवों में न्यारा है,
कोलेखां में संकट काटे,
बाबा समाधि वाला रे।।
Jai.baba.aminath.ki
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
