तेरी दीवानी हो गई श्याम दीवानी हो गई श्याम दीवानी

तेरी दीवानी हो गई श्याम दीवानी हो गई श्याम दीवानी

तेरी दीवानी हो गई, श्याम दीवानी हो गई...
इश्क में तेरे सब कुछ खोया ओ मैंने कृष्ण कन्हाई,
लेकिन तेरे इश्क ने मेरी जग में हँसी उड़ाई,
अब तू अपना ले सांवरिया, मेरी काहे की रुसवाई।
तेरी दीवानी हो गई, श्याम दीवानी हो गई।।

तेरी दीवानी हो गई यूँ, जग से बेगानी हो गई यूँ,
तेरे प्रेम में पागल हो गई, मुझको ऐसा लगता है,
श्याम जहाँ देखूं अब तो बस तेरा चेहरा दीखता है।
तेरी दीवानी हो गई, श्याम दीवानी हो गई।।

मेरी साँसों में, धड़कन में, तेरी प्रीत समाई,
तेरी प्रीत में खोकर मैं तो जग से हुई पराई,
अब तेरे सिवा दिलदार, मुझे सच में कोई न जचता है।
तेरी दीवानी हो गई, श्याम दीवानी हो गई।।

रंग में तेरे रंग कर बैठी हूँ, तेरी खातिर सज कर बैठी हूँ,
क्यों बेपरवाह बनकर मुझसे यार सांवरे रहता है।
तेरी दीवानी हो गई, श्याम दीवानी हो गई।।

तू उल्फत है, यार है मेरा, तू चाहत, दिलदार है मेरा,
तू ही तो ज़िंदगानी मेरी, तू रग रग में बसता है,
श्याम जहाँ देखूं अब तो भी बस तेरा चेहरा दिखता है।
तेरी दीवानी हो गई, मैं तो दीवानी हो गई।।

हर पल तेरी राह निहारे, शर्मां तुझको कब से पुकारे,
तुझसे मिलने की खातिर बस तन में साँस ये चलता है,
श्याम जहाँ देखूं अब तो भी बस तेरा चेहरा दिखता है।
तेरी दीवानी हो गई, श्याम दीवानी हो गई।।


Shyam Deewani | श्याम दीवानी | New Shyam Bhajan by Bhawna Swaranjali (Full HD Video)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song: Shyam Deewani 
Singer: Bhawna Swranjali
Music: Babloo Bhai
Video: Sonu Magan
Artists: Karan Art Group, Tannu Verma
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post