मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना

मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना


मेरा हाथ सांवरे नहीं छोड़ना ,
दुनिया में तेरे सिवा कोई और ना,

मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी कृपा है मुझ पर कन्हैया,
जन्मों-जन्मों तलक ना बुलाऊं तुझे,
ऐसा वर दो बंसी बजैया प्यार,
कीमती डोर नहीं तोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,

आखिरी सांस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
तुझको मैं छोड़ जाऊं कहां रे,
कन्हैया कन्हैया मुख नहीं मोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,

मेरे दिल की खुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू है देखु जहाँ रे,
लहरी गुण गान तू मेरी आराधना,
बांस तुही तुह देखु जहाँ रे,
प्यार कीमती ये डोर नही तोड़ना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,


मेरा हाथ सावरे नहीं छोड़ना mera hath saware nahi chodna || Bhajan sandhiya 2017 || आरती रांकावत

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post