कान्हा प्रेम की डोर मोहे खींच
कान्हा प्रेम की डोर मोहे खींच
कान्हा प्रेम की डोर मोहे खींच जोर,
तेरे नैनों ने मुझपे जादू किया।
तुझसे है वादा, हां, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
राधा न होती, वृंदावन न होता,
तो कैसे हम रास रचाते।
राधा की पायल न भजती,
तो बोलो ऊँगली पर किसको नचाते।
कान्हा कैसा ये कमाल है,
हुआ हाल बेहाल तेरे श्रृंगार ने मुझको पागल किया।
तुम पे है वादा, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
राधा न होती तो कुंज-गली भी,
ऐसी निराली न होती।
राधे के नाम से महके है उपवन,
हरियाली ऐसी न होती।
कान्हा तेरी मुस्कान पे प्यारी,
बंसी की तान,
उसकी बांकी अदाओं ने घ्याल किया।
तुम पे है वादा, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
राधा न होती, ये स्वान न होता,
तो फिर किसको झूला रिझाते।
अमित गगन बैठे चरणों में तेरे,
तो भजनों से किसको रिझाते।
कान्हा घुंघराले बाल, तेरी टेढ़ी-मेढ़ी चाल,
मैंने मोहन को तन-मन ये अर्पण किया।
तुम पे है वादा, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
तेरे नैनों ने मुझपे जादू किया।
तुझसे है वादा, हां, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
राधा न होती, वृंदावन न होता,
तो कैसे हम रास रचाते।
राधा की पायल न भजती,
तो बोलो ऊँगली पर किसको नचाते।
कान्हा कैसा ये कमाल है,
हुआ हाल बेहाल तेरे श्रृंगार ने मुझको पागल किया।
तुम पे है वादा, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
राधा न होती तो कुंज-गली भी,
ऐसी निराली न होती।
राधे के नाम से महके है उपवन,
हरियाली ऐसी न होती।
कान्हा तेरी मुस्कान पे प्यारी,
बंसी की तान,
उसकी बांकी अदाओं ने घ्याल किया।
तुम पे है वादा, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
राधा न होती, ये स्वान न होता,
तो फिर किसको झूला रिझाते।
अमित गगन बैठे चरणों में तेरे,
तो भजनों से किसको रिझाते।
कान्हा घुंघराले बाल, तेरी टेढ़ी-मेढ़ी चाल,
मैंने मोहन को तन-मन ये अर्पण किया।
तुम पे है वादा, बिन तेरे राधा,
ये श्याम है आधा, ओ राधिका।
Krishan Janmashtami Songs : कान्हा प्रेम की डोर | Gagandeep Singh, Urmila Raj | Krishan Bhajan 2018
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
