मेरा श्याम सांवरिया यार मेरा कृष्णा भजन

मेरा श्याम सांवरिया यार मेरा कृष्णा भजन


मेरा श्याम सांवरिया यार मेरा,
मेरा दिलजानी दिलदार मेरा।
सुध-बुध अपनी भूल जावे,
जो नज़र मिले इक वारि।
अंखिया तो ये तीर चलावे,
ऐसा नहीं शिकारी।
कोई ऐसा नहीं शिकारी,
ये चलन न देवे वार मेरा।
मेरा श्याम सांवरिया यार मेरा।

प्यार श्याम दा महंगा,
पैदा जो पावे पछतावे।
होश न रहन्दा कमला,
बनके शाम सवेरे गावे।
वृन्दावन ही घर बार मेरा,
मेरा श्याम सांवरिया यार मेरा।

करण ने अपने मन दे अंदर,
सुंदर श्याम बसाया।
धीरज अपने मन दियां रीजा,
श्याम न कह नहीं पाया।
केवल ने लिखेया प्यार मेरा,
मेरा श्याम सांवरिया यार मेरा।


श्याम सावरिया यार मेरा | Shyam Bhajan by Dheeraj Sharma- Karan Sharma ( HD)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post