चने की पत्तियां को इंग्लिश में क्या कहते हैं Chane Ki Pattiyan Ko English Me Kya Kahate Hain
चने की पत्तियां को अंग्रेजी (इंग्लिश) में Gram Leaves कहते हैं. चने की पत्तियां हिंदी भाषा का शब्द है जिससे सबंधित अन्य जानकारी और अर्थ निचे दिया गया है।
चने की पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही पौष्टिक होती है। हरे चने की पत्तियों की सब्जी खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है। चना सर्दियों में उगता है। चने के पकने से पूर्व ही इसकी पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है। सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए चने की पत्तिओं का साग बहुत कारगर होता है।