वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते

वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते

वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते,
सांवरा वहीं मिलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।।

वृंदावन है प्रेम बगिया,
कहीं ग्वाले, कहीं सखियाँ,
उनमें मिल जा रहेंगे,
उनमें मिल जा छिपेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।

जहाँ प्रेम की बहे धारा,
बसे कण-कण में श्याम प्यारा,
उसी धारा में हम बहेंगे,
उसी धारा में हम बहेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।

जहाँ नित ही रस की बरसाते,
प्रीतम से करेंगे बातें,
दिल की कुछ उनसे कहेंगे,
दिल की कुछ उनसे कहेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।

प्यारे के चित्र विचित्र,
ब्रज रज पा हुए पवित्र,
पागल बन वहीं रहेंगे,
पागल बन वहीं जिएंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।

वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते,
सांवरा वहीं मिलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।।


वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते_Vrindavan Hum Chalenge Radhe Radhe Gaate Gaate_Krishna Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

VIDEO EDITOR-LAKSHAY SHARMA
THUMBNAIL MAKER-LAKSHAY SHARMA
VOICE-PT YASODANANDAN JI MAHARAJ
MUSIC-SURJIT MUSICAL GROUP

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post