वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते
वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते,
सांवरा वहीं मिलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।।
वृंदावन है प्रेम बगिया,
कहीं ग्वाले, कहीं सखियाँ,
उनमें मिल जा रहेंगे,
उनमें मिल जा छिपेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
जहाँ प्रेम की बहे धारा,
बसे कण-कण में श्याम प्यारा,
उसी धारा में हम बहेंगे,
उसी धारा में हम बहेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
जहाँ नित ही रस की बरसाते,
प्रीतम से करेंगे बातें,
दिल की कुछ उनसे कहेंगे,
दिल की कुछ उनसे कहेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
प्यारे के चित्र विचित्र,
ब्रज रज पा हुए पवित्र,
पागल बन वहीं रहेंगे,
पागल बन वहीं जिएंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते,
सांवरा वहीं मिलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।।
सांवरा वहीं मिलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।।
वृंदावन है प्रेम बगिया,
कहीं ग्वाले, कहीं सखियाँ,
उनमें मिल जा रहेंगे,
उनमें मिल जा छिपेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
जहाँ प्रेम की बहे धारा,
बसे कण-कण में श्याम प्यारा,
उसी धारा में हम बहेंगे,
उसी धारा में हम बहेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
जहाँ नित ही रस की बरसाते,
प्रीतम से करेंगे बातें,
दिल की कुछ उनसे कहेंगे,
दिल की कुछ उनसे कहेंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
प्यारे के चित्र विचित्र,
ब्रज रज पा हुए पवित्र,
पागल बन वहीं रहेंगे,
पागल बन वहीं जिएंगे,
राधे-राधे गाते-गाते।
राधे-राधे गाते-गाते।।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते,
सांवरा वहीं मिलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।
वृंदावन हम चलेंगे, राधे-राधे गाते-गाते।।
वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते_Vrindavan Hum Chalenge Radhe Radhe Gaate Gaate_Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
VIDEO EDITOR-LAKSHAY SHARMA
THUMBNAIL MAKER-LAKSHAY SHARMA
VOICE-PT YASODANANDAN JI MAHARAJ
MUSIC-SURJIT MUSICAL GROUP
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
