राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में
राधे कृष्णा राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में
नाचे झूमे बन मयूर तन-मन ब्रज में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
बंसी बोले 'राधे-राधे', कृष्ण बसे हर मन में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
राधे बिना तो कृष्ण अधूरे,
कृष्ण बिना राधा भी अधूरी।
नाम गूंजे आज प्रेम के हर कण-कण में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
नंद का लाला, गिरिवरधारी,
बरसाने की वृषभानु दुलारी।
छवि उनकी बस गई मेरे हर नयन में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
जिसको किशोरी जी की मिलती कृपा है,
उस पर बिहारी जी की सदा दया है।
रहे चोखानी भी लीन आठों याम सुमिरन में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
बंसी बोले 'राधे-राधे', कृष्ण बसे हर मन में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
राधे बिना तो कृष्ण अधूरे,
कृष्ण बिना राधा भी अधूरी।
नाम गूंजे आज प्रेम के हर कण-कण में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
नंद का लाला, गिरिवरधारी,
बरसाने की वृषभानु दुलारी।
छवि उनकी बस गई मेरे हर नयन में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
जिसको किशोरी जी की मिलती कृपा है,
उस पर बिहारी जी की सदा दया है।
रहे चोखानी भी लीन आठों याम सुमिरन में,
राधे कृष्णा, राधे कृष्णा गूंजे वृंदावन में।
Song Gunje RADHE KRISHNA nam Singer Sunita Pareek New Bhajan Kanha Ji Shyamal Bhakti 2020
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
