बाबा तेरे बिना दुखड़ा भी टाले कौन रे

बाबा तेरे बिना दुखड़ा भी टाले कौन रे


मेरी तो तमन्ना यही बस मेरे सांवरे,
इक बार आजा, बना ले तू अपने प्यारे।
तेरे बिना बिगड़ी सँवारे कौन रे?
बाबा, तेरे बिना दुखड़ा भी टाले कौन रे?
कान्हा, तेरे बिना बिगड़ी सँवारे कौन रे?

तेरे ही भरोसे मीरा विष का प्याला पी गई,
हर बूँद में उसने बस तुझको ही तो देखी।
ज़हर को अमृत बनाए कौन रे?
बाबा, तेरे बिना दुखड़ा भी टाले कौन रे…

नरसी भगत ने जब तुझको पुकारा था,
नानी बाई बनके तूने ही सहारा था।
श्याम बिना रिश्ता निभाए कौन रे?
बाबा, तेरे बिना दुखड़ा भी टाले कौन रे…

भक्तों के वश में है तू, बिगड़ी भी बनाता है,
सुधामा के चावल खा, प्रेम अमूल्य बताता है।
अर्जुन को गीता सुनाए कौन रे?
बाबा, तेरे बिना दुखड़ा भी टाले कौन रे…

रिया को तो अब बस तेरा ही सहारा है,
साँसों की हर धुन में नाम तेरा प्यारा है।
सत्य की राह विजय को दिखाए कौन रे?
बाबा, तेरे बिना दुखड़ा भी टाले कौन रे…


2020 सुपरहिट श्याम भजन - EK BAR AAJA MERE GHAR MERE SANWARA - 2020 New Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post