मेरे नैना विच श्याम वसा मैं तो गली गली नचदी फिरा

मेरे नैना विच श्याम वसा मैं तो गली गली नचदी फिरा


मेरे नैना विच श्याम वस्सा,
मैं तां गली-गली नचदी फिरा,
सोहणे मुखड़े ने जादू किता,
मैं तां जोगन बनदी फिरा।
मेरे नैना विच श्याम वस्सा…

गल्ल मेरी सुन श्याम,
जग करदा ऐ बदनाम,
तेरे नाल मैं नाता जोड़ेया।
होर नहीं कोई काम,
जपां तेरा ही नाम,
तेरे लई सारा जग छड्डेया।
तैनू वेख सारा दुख भुल्लेया,
सारे जग नूं ही कहंदी फिरा,
सोहणे मुखड़े ने जादू किता,
मैं तां जोगन बनदी फिरा।

तेरी प्यारी मुस्कान,
मीठी बंसी दी तान,
मेरे मन नूं मोह लइया।
मेरी इक ही आस,
रहां चरनां दे पास,
जीवन तेरा नाम कर लइया।
तेरी प्यारी दो अखियां,
तड़पावन सारी रतियां,
सोहणे मुखड़े ने जादू किता,
मैं तां जोगन बनदी फिरा।



जन्माष्टमी स्पेशल - तेरी प्यारी प्यारी दो अंखिया | Nishu Bhardwaj | New Krishna Bhajan 2019

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post