कोई कारण होगा तेरे बस में कुछ भी नहीं
कोई कारण होगा तेरे बस में कुछ भी नहीं ये तो बाँटने वाला बाँटे
एक झोली में फूल भरे हैं, एक झोली में कांटे,
कोई कारण होगा,
तेरे बस में कुछ भी नहीं, ये तो बाँटने वाला बाँटे।
कोई कारण होगा।।
पहले बनती हैं तक़दीरें, फिर बनते हैं शरीक,
ये तो साईं की कारीगरी है, तू क्यों है गंभीर।
कोई कारण होगा।।
नाग भी डस ले तो मिल जाए किसी को जीवनदान,
चींटी से भी मिट सकता है किसी का नामो-निशान।
कोई कारण होगा।।
धन का बिस्तर मिल जाए, पर नींद को तरसे नैन,
काँटों पर सोकर भी आए किसी के मन को चैन।
कोई कारण होगा।।
सागर से बुझ न पाए कभी किसी की प्यास,
कभी एक ही बूँद से हो जाती है पूरी आस।
कोई कारण होगा।।
मंदिर-मस्जिद में जाकर भी कभी न आए ज्ञान,
कभी मिले मिट्टी से मोती, पत्थर में भगवान।
कोई कारण होगा।।
कोई कारण होगा,
तेरे बस में कुछ भी नहीं, ये तो बाँटने वाला बाँटे।
कोई कारण होगा।।
पहले बनती हैं तक़दीरें, फिर बनते हैं शरीक,
ये तो साईं की कारीगरी है, तू क्यों है गंभीर।
कोई कारण होगा।।
नाग भी डस ले तो मिल जाए किसी को जीवनदान,
चींटी से भी मिट सकता है किसी का नामो-निशान।
कोई कारण होगा।।
धन का बिस्तर मिल जाए, पर नींद को तरसे नैन,
काँटों पर सोकर भी आए किसी के मन को चैन।
कोई कारण होगा।।
सागर से बुझ न पाए कभी किसी की प्यास,
कभी एक ही बूँद से हो जाती है पूरी आस।
कोई कारण होगा।।
मंदिर-मस्जिद में जाकर भी कभी न आए ज्ञान,
कभी मिले मिट्टी से मोती, पत्थर में भगवान।
कोई कारण होगा।।
एक झोली में फूल भरे है एक झोली में कांटे #SAI BABA BHAJAN #HINDI BHAJAN #Ranjeet Raja #Jmd Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Song Name: एक झोली में फूल भरे है एक झोली में कांटे
➤Singer Name: Ranjeet Raja
➤Album : Jashan-E-Sai
➤Singer Name: Ranjeet Raja
➤Album : Jashan-E-Sai
जीवन में किसी को फूल मिलते हैं तो किसी को कांटे, किसी को सुख मिलता है तो किसी को दुख, लेकिन इसका कारण इंसान की समझ से परे है—यह सब बांटने वाले यानी ईश्वर या साईं बाबा की इच्छा और व्यवस्था है। तकदीर पहले बनती है, उसके बाद ही जीवन के साथी या हालात बनते हैं, इसलिए किसी भी परिस्थिति में चिंता या गंभीरता की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर चीज़ किसी कारण से ही घटती है। कभी किसी को विषैले नाग के काटने पर भी जीवनदान मिल जाता है, तो कभी छोटी सी चींटी से भी किसी का नामोनिशान मिट जाता है; यह सब ऊपरवाले की लीला है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
