गफलत में सोने वाले यूँ खुद से बेख़बर है

गफलत में सोने वाले यूँ खुद से बेख़बर है

गफलत में सोने वाले, यूँ खुद से बेख़बर है,
क्या ये तुझे खबर है, मंज़िल तेरी किधर है।।

किस काम को ऐ मनवा, दुनिया में है तू आया,
दीहरा जनम को तूने ऐसे ही क्यों गवाया,
फिर ये जनम दोबारा मिलता नहीं बसर है,
गफलत में सोने वाले, यूँ खुद से बेख़बर है।।

खुद को खुदा से बंदे कैसे छुपाएगा तू,
ईश्वर कहाँ नहीं है, किसको रिझाएगा तू,
तेरे हर एक कर्म पे भगवान की नज़र है,
क्या ये तुझे खबर है, मंज़िल तेरी किधर है।।

कर काम कुछ तू ऐसा, हो अमर तेरा फ़साना,
सत्कार से हमेशा करे ये ज़माना,
उल्फत से जो भी गुज़रे, अच्छा वही सफ़र है,
क्या ये तुझे खबर है, मंज़िल तेरी किधर है।।

तू है जहाँ मुसाफ़िर, ये देश है बेगाना,
आया तू कहाँ से, तुझको कहाँ है जाना,
ये जगत सराय है, तेरा नहीं ये घर है,
क्या ये तुझे खबर है, मंज़िल तेरी किधर है।।


Gaflat Me Sone || Sai Baba Special Bhajan 2018 || Devotional || Ranjeet Raja #Jmd Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

इंसान अपने कर्मों से खुद को भगवान से नहीं छुपा सकता, क्योंकि हर कर्म पर भगवान की नजर होती है। इसलिए जीवन में ऐसे काम करने चाहिए, जिससे नाम अमर हो और समाज में सत्कार मिले। यह संसार एक सराय की तरह है—यहाँ हर कोई मुसाफिर है, कोई भी यहाँ स्थायी नहीं है। हमें यह याद रखना चाहिए कि हम कहाँ से आए हैं और कहाँ जाना है, और अपने जीवन का सफर अच्छे कर्मों के साथ पूरा करना चाहिए।
 
➤Song Name: Gaflat Me Sone
➤Singer Name: Ranjeet Raja
➤Album : Jashan-E-Sai

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post