तेरा कान्हा है नादान कहना माने ना
तेरा कान्हा है नादान कहना माने ना
कहना माने ना, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।
करता गलियों में हैरान, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
बीच गलियों में मुझको वो छेड़े,
मटकी फोड़े और बहियाँ मरोड़े,
करता है नजरों से वार, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
तेरे द्वारे पे आईं ब्रज नारियां,
पर तू कान्हा को नहीं देगी गालियां,
रो-रो हम तो हुए बेहाल, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
प्रभु शरण में बने हैं तुम्हारी,
दीन-दुखियों की सुध क्यों विसारी,
तेरे सेवक हैं नादान, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।
करता गलियों में हैरान, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
बीच गलियों में मुझको वो छेड़े,
मटकी फोड़े और बहियाँ मरोड़े,
करता है नजरों से वार, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
तेरे द्वारे पे आईं ब्रज नारियां,
पर तू कान्हा को नहीं देगी गालियां,
रो-रो हम तो हुए बेहाल, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
प्रभु शरण में बने हैं तुम्हारी,
दीन-दुखियों की सुध क्यों विसारी,
तेरे सेवक हैं नादान, कहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान, कहना माने ना।।
कृष्णा जी का बहुत ही अनमोल भजन - तेरा कान्हा है नादान - आचार्य श्री रसराज मृदुल जी #जन्माष्टमी सांग
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
#Album : तेरा कान्हा है नादान
#Singer : आचार्य श्री रसराज मृदुल जी
#Singer : आचार्य श्री रसराज मृदुल जी
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
