कान्हा तूने क्या जादू चलाया रे कृष्णा भजन

कान्हा तूने क्या जादू चलाया रे कृष्णा भजन

कान्हा तूने क्या जादू चलाया रे,
तूने मुरली बजा के फंसाया रे।
देखा जो तुझे, मेरे दिल में उतर गई,
दिल तुझपे मेरी राधे आया रे।
कान्हा तूने क्या जादू चलाया रे,
तूने मुरली बजा के फंसाया रे।।

राधा तू लगती है, दुनिया से प्यारी,
आंखों में बस गई, सूरत तुम्हारी।
कान्हा चुराता तू माखन-मलाई,
यमुना के तट पे क्यों पकड़ी कलाई,
मुझे तेरी अदा ने रिझाया रे,
कान्हा तूने क्या जादू चलाया रे,
तूने मुरली बजा के फंसाया रे।।

कान्हा तू सुन ले, हो घर के दुलारे,
तुझसे न मानेगी सखियां हमारी।
राधा तू देख बस कान्हा का खेला,
तेरे बिना न जीना अकेला,
फिर मैया को क्यों न बताया रे,
कान्हा तूने क्या जादू चलाया रे,
तूने मुरली बजा के फंसाया रे।।

राधा तू गोरी है, चंदा-चकोरी,
बसती है दिल में तू मेरे सुनो री।
ओ बंसीवाले तू सब कुछ है मेरा,
तेरे बिना ये जीवन अंधेरा,
तेरी आंखों ने मुझे उलझाया रे,
कान्हा तूने क्या जादू चलाया रे,
तूने मुरली बजा के फंसाया रे।।


Famous Radha Krishna Bhajan - Kanha Ka Jadoo | Divya & Virendra | कान्हा का जादू - मुरली वाला

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song - Kanha Ka Jadoo
Singer - Divya Shakti & Virendra Kumar
Music - Raj Mahajan
Lyricist - Ujjwal Kumar Jha

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post