मेरा सांवरिया घर आया भर भर आये नैन हमारे
मेरा सांवरिया घर आया भर भर आये नैन हमारे
मेरा सांवरिया घर आया
भर भर आए नैन हमारे, नीले चढ़ मेरे श्याम पधारे,
मेरा मान बढ़ाया, मेरा सांवरिया घर आया।।
आज सुदामा की कुटिया में आया श्याम सलोना,
मुझ गरीब के घर आंगन का महका कोना कोना,
अंखिया झूल झूल रोई मेरी, मुझको गले से लगाया,
मेरा सांवरिया घर आया।।
कहाँ बिठाऊँ, कहाँ सुलाऊँ, कुछ भी समझ न पाऊँ,
तीन लोक के मालिक को मैं क्या-क्या भोग लगाऊँ,
भोग प्रेम का मुझको लगादे, श्याम ने है फरमाया,
मेरा सांवरिया घर आया।।
रूखा सूखा कर दिया अर्पण, जो भी दिया था मुझको,
मेरा मुझमें कुछ भी नहीं है, कह दिया मैंने उसको,
सुनकर मेरी भोली बातें, सांवरिया मुस्काए,
मेरा सांवरिया घर आया।।
मुझको भाए प्रेम-भक्त का, मैं हूँ भाव का भूखा,
छोड़ के छप्पन भोग खा लूं रूखा सूखा,
मत कर लोक दिखावा मुझसे, रोहिणी को समझाया,
मेरा सांवरिया घर आया।।
भर भर आए नैन हमारे, नीले चढ़ मेरे श्याम पधारे,
मेरा मान बढ़ाया, मेरा सांवरिया घर आया।।
आज सुदामा की कुटिया में आया श्याम सलोना,
मुझ गरीब के घर आंगन का महका कोना कोना,
अंखिया झूल झूल रोई मेरी, मुझको गले से लगाया,
मेरा सांवरिया घर आया।।
कहाँ बिठाऊँ, कहाँ सुलाऊँ, कुछ भी समझ न पाऊँ,
तीन लोक के मालिक को मैं क्या-क्या भोग लगाऊँ,
भोग प्रेम का मुझको लगादे, श्याम ने है फरमाया,
मेरा सांवरिया घर आया।।
रूखा सूखा कर दिया अर्पण, जो भी दिया था मुझको,
मेरा मुझमें कुछ भी नहीं है, कह दिया मैंने उसको,
सुनकर मेरी भोली बातें, सांवरिया मुस्काए,
मेरा सांवरिया घर आया।।
मुझको भाए प्रेम-भक्त का, मैं हूँ भाव का भूखा,
छोड़ के छप्पन भोग खा लूं रूखा सूखा,
मत कर लोक दिखावा मुझसे, रोहिणी को समझाया,
मेरा सांवरिया घर आया।।
Mera Sanwariya Ghar Aaya - खूबसूरत खाटू श्याम भजन - भक्ति भजन - संजय पारीक (जयपुर ) #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Mera Sanwariya Ghar Aaya
Singer : Sanjay Pareek ( Jaipur )
Album : Tujhpe Bhi Sanware Ka Rang Chad Jayenga
Music Director : Bijendra Chauhan
Singer : Sanjay Pareek ( Jaipur )
Album : Tujhpe Bhi Sanware Ka Rang Chad Jayenga
Music Director : Bijendra Chauhan
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
