हम देने बधाई आए हैं मैया तेरी लाली जीवे

हम देने बधाई आए हैं मैया तेरी लाली जीवे

हम देने बधाई आए हैं, मैया तेरी लाली जीवे,
हम लेने बधाई आए हैं, बाबा तेरी लाली जीवे,
राधा जन्मोत्सव मनाने बरसाने हम आए हैं, हम लेने बधाई आए हैं।

रावल में प्रकटी राधा, जय हो — कृष्ण की शक्ति राधा,
जय हो — माई तेरी लाडो रानी, जय हो — राधा गोलोक की रानी,
जय हो — शेष, शिव, नारद, शारद, जय हो — ध्यान धरते संकादिक,
जय हो — नेती नेती कह वेद पुराणन श्री राधा गुण गाए हैं, हम देने बधाई आए हैं।

बड़ी गोरी मनमोहनी, जय हो — लाडो तेरी बड़ी ही सोहनी,
जय हो — कुमुद कली रस की खानी, जय हो — रूप सिंगार की रानी,
जय हो — स्वर्ण का पलना झूले, जय हो — जैसे फुलवारी फूले,
जय हो — भानु भवन की देख के शोभा सबके मन हर्षाएं हैं, हम देने बधाई आए हैं।

बरसते रंग रस कलियां, जय हो — महकती नगर की गलियां,
जय हो — बजे डफ ढोल शहनाई, जय हो — बांसुरी तान इलाही,
जय हो — बाज रहे बाजे गाजे, जय हो — खुशी में हर कोई नाचे,
जय हो — गूंज रहे जयकार भवन में आनंद के घन छाए हैं, हम देने बधाई आए हैं।

आज ना लाज करूंगी, जय हो — बधाई मांग के लूंगी,
जय हो — नाक नथनी कन बाली, जय हो — लूंगी लहंगा और साड़ी,
जय हो — हीरों का हार गले का, जय हो — पायल कंगन सोने की,
जय हो — मधुप सखी लाली को हम असीस देने आए हैं, हम देने बधाई आए हैं।


Maiya Teri Laali Jeewey |Tinu Singh| |Phagwara PB| |Radha Krishan Bhajans|

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Shri Radha Ashtami Mahotsav
Shri Bankey Bihari Mandir, Bareilly U.P
भजन लेखक : सुप्रसिद्ध भजन लेखक एवम संकीर्तन आचार्य श्री केवल कृष्ण मधुप (मधुप हरि) जी अमृतसर पंजाब
मो : 9814668946

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post