अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो,
कब से खड़ा हूँ श्यामा, सिर पर हाथ धर दो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
माना ये मैंने ना मैं ज्ञानी ना ध्यानी,
जैसा हूँ तेरा ही हूँ ओ ठकुरानी,
अपने लाडले पे लाड़ो मेहर इक कर दो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
हाथों में राधे तेरे तकदीर मेरी,
तारों न तारों अब ये मर्जी तेरी,
अमृत पिलाओ चाहे मुझे ज़हर दे दो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
भटक रहा हूँ अब तो हुआ मैं तुम्हारे,
बता ये गरीब जाए अब किसके द्वारे,
दुविधा में फंसा हूँ राधे दुविधा मेरी हर लो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
कब से खड़ा हूँ श्यामा, सिर पर हाथ धर दो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
माना ये मैंने ना मैं ज्ञानी ना ध्यानी,
जैसा हूँ तेरा ही हूँ ओ ठकुरानी,
अपने लाडले पे लाड़ो मेहर इक कर दो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
हाथों में राधे तेरे तकदीर मेरी,
तारों न तारों अब ये मर्जी तेरी,
अमृत पिलाओ चाहे मुझे ज़हर दे दो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
भटक रहा हूँ अब तो हुआ मैं तुम्हारे,
बता ये गरीब जाए अब किसके द्वारे,
दुविधा में फंसा हूँ राधे दुविधा मेरी हर लो,
अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो।।
राधा अष्टमी का बहुत ही प्यारा भजन ~ अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो ~ Virender Sanwara ~ Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Sanware O Sanware
Song : Ab To Kishori Apni Najar Ek Kar Do
Singer : Virender Sanwara
Music : Bijender Singh (Chauhan)
Lyrics : Das Ji
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
