कलयुग का है अवतारी बाबा मेरा श्याम बिहारी
कलयुग का है अवतारी बाबा मेरा श्याम बिहारी
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी,
हाथों में मोरछड़ी है,
करता लीला की सवारी,
जो भी है शरण में आता,
दुखड़े सब दूर भगाता,
हारे का साथ निभाता,
महिमा है भारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
खाटू में है धाम बनाया,
जो भी शरण में आता,
बाबा सबका काम बनाता,
जग से जो ठुकराए जाते,
काम वो जग के आते,
ऐसे चमत्कार दिखलाता,
सेठ जग में बड़े,
इसके दर पे खड़े,
सेठों का सेठ कहाता,
ये लखदातारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
जिनका ये बन जाए माझी,
नाव कभी ना डोले,
बाबा खुद ही पार लगाए,
हाथ थाम लेता है जिनका,
साथ कभी ना छोड़े,
जो भी दिल से इनको मनाए,
कृपा ऐसी करें,
वो कभी ना डरे,
हरपल ये बाबा मेरा,
करता रखवारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
बंसल तेरी शरण में आया,
इतनी कृपा बस करना,
बाबा दूर ना खुद से करना,
इस जीवन की आस यही है,
चरणों में तेरे रहना,
तेरे नाम से जीना मरना,
दर पे आता रहूं,
गुण मैं गाता रहूं,
सुन ले सांवरिया मेरी,
जाऊं बलिहारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी,
हाथों में मोरछड़ी है,
करता लीला की सवारी,
जो भी है शरण में आता,
दुखड़े सब दूर भगाता,
हारे का साथ निभाता,
महिमा है भारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
बाबा मेरा श्याम बिहारी,
हाथों में मोरछड़ी है,
करता लीला की सवारी,
जो भी है शरण में आता,
दुखड़े सब दूर भगाता,
हारे का साथ निभाता,
महिमा है भारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
खाटू में है धाम बनाया,
जो भी शरण में आता,
बाबा सबका काम बनाता,
जग से जो ठुकराए जाते,
काम वो जग के आते,
ऐसे चमत्कार दिखलाता,
सेठ जग में बड़े,
इसके दर पे खड़े,
सेठों का सेठ कहाता,
ये लखदातारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
जिनका ये बन जाए माझी,
नाव कभी ना डोले,
बाबा खुद ही पार लगाए,
हाथ थाम लेता है जिनका,
साथ कभी ना छोड़े,
जो भी दिल से इनको मनाए,
कृपा ऐसी करें,
वो कभी ना डरे,
हरपल ये बाबा मेरा,
करता रखवारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
बंसल तेरी शरण में आया,
इतनी कृपा बस करना,
बाबा दूर ना खुद से करना,
इस जीवन की आस यही है,
चरणों में तेरे रहना,
तेरे नाम से जीना मरना,
दर पे आता रहूं,
गुण मैं गाता रहूं,
सुन ले सांवरिया मेरी,
जाऊं बलिहारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी,
हाथों में मोरछड़ी है,
करता लीला की सवारी,
जो भी है शरण में आता,
दुखड़े सब दूर भगाता,
हारे का साथ निभाता,
महिमा है भारी,
कलयुग का है अवतारी,
बाबा मेरा श्याम बिहारी।।
Kalyug Ka Hai Avtari...कलयुग का है अवतारी | Latest Khatu Shyam Bhajan 2024 | ashwani bansal tohana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
