देशी रोटी घर की भोले, खइयो बड़े चाव से, भंगियाँ ना मिलेगी भोले, लस्सी मठा ठाठ से।
मार पालकी बैठ के भोले, जीमू बड़े ठाठ से, रुखी सुखी रोटी भोले, खाइयो मेरे हाथ से...
राह निहारूं कब से भोले, देखूं तेरी बाट से, जिस दिन घर आओगे भोले, बन जावेगी बात से। आगड़-पड़ोसी तब देखेंगे, रिश्ता तुझसे खास है, रुखी सुखी रोटी भोले, खाइयो मेरे हाथ से...
उड़ चटकनी से रोटी भोले, लागे धणी प्यारी से,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
देखोगे अगर आके भोले, अब की बारी मेरी से। रणजीत की सुन लो भोले, तुम ही पालनहार से, रुखी सुखी रोटी भोले, खाइयो मेरे हाथ से...
Rukhi Sukhi Roti Bhole !! 2020 Most Powerful Shiv Song !! Sawan Shiv Ji Song 2020 #Ranjeet_Raja
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।