बधाई सारे भक्तां ने

बधाई सारे भक्तां ने

नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।

सारे बृज में शोर मचा है,
गोकुल में है हल्ला,
नन्द यशोदा के घर जन्मा,
सोहणा सोहणा लल्ला,
बल्ले बल्ले बधाई सारे भक्तां ने।

धन घड़ी धन भाग्य हमारा,
ऐसा शुभ दिन आया,
हम भगतों की रक्षा करने,
कृष्णा कन्हैया आया,
बल्ले बल्ले बधाई सारे भक्तां ने।

बाल कृष्णा के दर्शन करने,
देवी देवता आएं,
पलने में पालनहारी को देख,
सभी सुख पाएं,
बल्ले बल्ले बधाई सारे भक्तां ने।

सोणा सोणा चाँद सा मुखड़ा,
नजर नहीं लग जावे,
लल्ला के मस्तक पे मैया,
काली टिकी लगावे,
बल्ले बल्ले बधाई सारे भक्तां ने।

बनवारी जन्माष्टमी आई,
घर घर थाल बजाओ,
झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ,
जय जयकार लगाओ,
बल्ले बल्ले बधाई सारे भक्तां ने।


Badhai Saare Bhagtan Ne Krishna Bhajan By Saurabh Madhukar [Full HD] I Bataao Kahan Milega Shyam

कृष्णा जन्माष्टमी हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है, जो हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। यह भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो विष्णु के आठवें अवतार हैं। कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार भारत के अलावा अन्य देशों में भी मनाया जाता है, जहां हिंदू रहते हैं। यह एक ऐसा त्योहार है जो हिंदू संस्कृति और आस्था को दर्शाता है।
Next Post Previous Post