सब झूमो नाचो वो आने वाला है भजन
सब झूमो नाचो वो आने वाला है भजन
हम बाराती बाबा दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
हमारी किस्मत तो देखो,
मेरे सरकार आएंगे,
गुजारा हो रहा जिनसे,
वही दातार आएंगे।
हम फरियादी वो दरबार लगाने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
मिलेगा सारे भक्तों को,
खजाना साथ लाएगा,
कोई ना खाली जाएगा,
सभी के हाथ आएगा।
जमा किया है जो भी,
आज लुटाने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
पहुंचने वाला है भक्तों,
करो कीर्तन ज़रा जमके,
ज़रा स्वागत में ‘बनवारी’,
दिखाओ नाच नाच के।
जमा नहीं जैसा,
रंग जमने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
हम बाराती बाबा दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
हमारी किस्मत तो देखो,
मेरे सरकार आएंगे,
गुजारा हो रहा जिनसे,
वही दातार आएंगे।
हम फरियादी वो दरबार लगाने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
मिलेगा सारे भक्तों को,
खजाना साथ लाएगा,
कोई ना खाली जाएगा,
सभी के हाथ आएगा।
जमा किया है जो भी,
आज लुटाने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
पहुंचने वाला है भक्तों,
करो कीर्तन ज़रा जमके,
ज़रा स्वागत में ‘बनवारी’,
दिखाओ नाच नाच के।
जमा नहीं जैसा,
रंग जमने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
हम बाराती बाबा दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बाँध रहा है, नीले चढ़ने वाला है।
सब झूमो नाचो वो आने वाला है , पगड़ी बांध रहा नीले चढ़ने वाला है | Janmotsav Special | Ajay Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
