सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो

सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो

सारे जग की महारानी हो,
जगदंबे शेरावाली हो,
चाहो तो सूखी बगिया में,
तुम कर देती खुशहाली हो।।

दुख जीवन के हैं जो सारे,
पल भर में दूर भगाती हो,
जन्मों~जन्मों से सोई हुई,
किस्मत के भाग्य जगाती हो,
निर्धन हो या हो रंक कोई,
करती सबकी रखवाली हो,
चाहो तो सूखी बगिया में,
तुम कर देती खुशहाली हो।।

मेरी मैया है फूल बहारों का,
मेरी मैया है नूर नज़ारों का,
मेरी मैया के जैसी कोई मैया नहीं,
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं,
जैसे है चांद सितारों में,
मेरी मैया है एक हज़ारों में,
हम जैसे भोले~भालों की,
ये मैया तो है जगवालों की,
ये मैया तो है जगवालों की।।

कलयुग में मां का नाम चले,
सारी दुनिया को तारे है,
पापी भी मां का नाम जपे,
बन जाते मां के प्यारे हैं,
जगजननी करुणामयी अंबे,
संकट को मिटाने वाली हो।।

हम भी हैं तुम्हारे ही बच्चे,
पग~पग पर दिया सहारा है,
जीवन भी हवाले है तेरे,
सब कुछ तुम ही पे वारा है,
चरणों में तेरे आ बैठे,
भक्तों की सुनने वाली हो।।

सारे जग की महारानी हो,
जगदंबे शेरावाली हो,
चाहो तो सूखी बगिया में,
तुम कर देती खुशहाली हो।।


आज तक नही सुना होगा फिल्मी तर्ज भजन तारों का चमकता गहना हो Navratra Bhajan |#sur_sangam_music

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post