कर ले श्याम से बात तेरा मन हल्का हो जाएगा

कर ले श्याम से बात तेरा मन हल्का हो जाएगा

कर ले श्याम से बात,
तेरा मन हल्का हो जाएगा,
कर ले श्याम से बात,
तेरा मन हल्का हो जाएगा,
ये सिर पे हाथ फिराएगा,
कर ले श्याम से बात।।

तू बैठ तो आकर,
नजदीक बाबा के,
ये तेरे साथ है,
मुश्किल का हल देगा,
रस्ता सरल देगा,
क्या डर की बात है,
जो भी चाहेगा,
जो भी चाहेगा,
वो ही श्याम से तू पाएगा,
ये सिर पे हाथ फिराएगा,
कर ले श्याम से बात,
तेरा मन हल्का हो जाएगा।।

हालत बदले हैं,
दिन-रात बदले हैं,
मेरे तो श्याम ने,
तकदीर में ना था,
जो पा लिया हमने,
तेरे खाटू धाम से,
तू भी लेकर देख,
तू भी लेकर देख,
फिर तू नाम यही गाएगा,
ये सिर पे हाथ फिराएगा,
कर ले श्याम से बात,
तेरा मन हल्का हो जाएगा।।

तूने ही तो बाबा,
आसान कर डाली,
जीवन की ये डगर,
कुछ भी खबर ना थी,
किस ओर जाना है,
बना तू हमसफर,
लाज सचिन की तो,
लाज सचिन की तो,
केवल श्याम ही बचाएगा,
ये सिर पे हाथ फिराएगा,
कर ले श्याम से बात,
तेरा मन हल्का हो जाएगा।।

कर ले श्याम से बात,
तेरा मन हल्का हो जाएगा,
कर ले श्याम से बात,
तेरा मन हल्का हो जाएगा,
ये सिर पे हाथ फिराएगा,
कर ले श्याम से बात।।


kar le shyam se baat tera man halka || कर ले श्याम से बात तेरा मन हल्का हो जाएगा || Ajay Sharma दौसा

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post