श्याम पे रख विश्वास वो पार लगाएगा
श्याम पे रख विश्वास वो पार लगाएगा
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा,
देर भले हो जाए,
अंधियारा न आएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
श्याम कृपा जब जब भी होती,
मिट जाता अंधियारा है,
रोशन कर देता जिंदगी को,
साया बन कर चलता है,
तूफां से भी पहले,
तूफां से भी पहले,
तेरा श्याम आ जाएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
हारे का बन जाता सहारा,
जिसने दिल से पुकारा है,
डूबी नैया को पार लगाए,
उसको मिलता किनारा है,
साथी बनकर तेरा,
साथी बनकर तेरा,
ये साथ निभाएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
जब भी मैं तेरे दर पर आता,
जगता है विश्वास मेरा,
हर दुखियारी को तू थामे,
मेरा हाथ भी थामेगा,
दिल रिझा ले इनको,
दिल रिझा ले इनको,
तेरा बन जाएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा,
देर भले हो जाए,
अंधियारा न आएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
वो पार लगाएगा,
देर भले हो जाए,
अंधियारा न आएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
श्याम कृपा जब जब भी होती,
मिट जाता अंधियारा है,
रोशन कर देता जिंदगी को,
साया बन कर चलता है,
तूफां से भी पहले,
तूफां से भी पहले,
तेरा श्याम आ जाएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
हारे का बन जाता सहारा,
जिसने दिल से पुकारा है,
डूबी नैया को पार लगाए,
उसको मिलता किनारा है,
साथी बनकर तेरा,
साथी बनकर तेरा,
ये साथ निभाएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
जब भी मैं तेरे दर पर आता,
जगता है विश्वास मेरा,
हर दुखियारी को तू थामे,
मेरा हाथ भी थामेगा,
दिल रिझा ले इनको,
दिल रिझा ले इनको,
तेरा बन जाएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा,
देर भले हो जाए,
अंधियारा न आएगा,
श्याम पे रख विश्वास,
वो पार लगाएगा।।
Vishwas || Angel Middha || विश्वास || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
