अब हार गया हूँ श्याम भजन
अब हार गया हूँ श्याम भजन
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
दामन पे मेरे बाबा,
दाग लग रहे हैं,
सोचता हूं मेरे श्याम,
कैसे सह रहे हैं,
बुरे हैं शायद मेरे,
परीक्षा के ये दिन,
मुझ पे हंसे जमाना,
रोया मैं प्रतिदिन,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
दिल को भरोसा अपने,
मैं दे रहा हूं,
आएगा एक दिन श्याम,
सबसे कह रहा हूं,
जितने दाग लगे हैं,
उनको भी हटाएंगे,
जितना रुलाते हो तुम,
उतना हंसाएंगे,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
लाज बची है जो भी,
तुम्हें सौंपता हूं,
भीगी हुई आंसुओं से,
आंखें पोंछता हूं,
संभालो अब से बाबा,
मेरी ये जीवन डोर,
रख लो श्याम शरण में,
कहीं मन ना लागे और,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
आंसुओं से मैंने श्याम,
ये अर्जी लिखी है,
‘हिमांशु’ की केवल आस,
तुम पर टिकी है,
नीले चढ़कर आओ,
मेरी लाज रखो मेरे श्याम,
मेरे सिर पर हाथ फिराओ,
कुछ बात करो घनश्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
दामन पे मेरे बाबा,
दाग लग रहे हैं,
सोचता हूं मेरे श्याम,
कैसे सह रहे हैं,
बुरे हैं शायद मेरे,
परीक्षा के ये दिन,
मुझ पे हंसे जमाना,
रोया मैं प्रतिदिन,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
दिल को भरोसा अपने,
मैं दे रहा हूं,
आएगा एक दिन श्याम,
सबसे कह रहा हूं,
जितने दाग लगे हैं,
उनको भी हटाएंगे,
जितना रुलाते हो तुम,
उतना हंसाएंगे,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
लाज बची है जो भी,
तुम्हें सौंपता हूं,
भीगी हुई आंसुओं से,
आंखें पोंछता हूं,
संभालो अब से बाबा,
मेरी ये जीवन डोर,
रख लो श्याम शरण में,
कहीं मन ना लागे और,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
आंसुओं से मैंने श्याम,
ये अर्जी लिखी है,
‘हिमांशु’ की केवल आस,
तुम पर टिकी है,
नीले चढ़कर आओ,
मेरी लाज रखो मेरे श्याम,
मेरे सिर पर हाथ फिराओ,
कुछ बात करो घनश्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।।
Official Video | अब हार गया हूँ श्याम | Himanshu Bansal | Latest Shyam Bhajan | Sci
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
