तेरे भजनों में है जादू महसूस तुझे ही करूं
तेरे भजनों में है जादू महसूस तुझे ही करूं
ना जानूं जग की बाबा,
बस अपनी बात कहूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं,
ना जानूं जग की बाबा,
बस अपनी बात कहूं मैं।।
जब जब भी दिल घबराया,
कोई भी पास न आया,
क्या तुमको दिल की बताऊं,
भजनों में श्याम को पाया,
आंखों में थे जो आंसू,
अब श्याम है, सबसे कहूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं।।
जब से ओ खाटू वाले,
मैं तेरी शरण हूं आया,
तब से ही तूने मेरी,
हर उलझन को सुलझाया,
अब हर एहसास में तुम हो,
तेरा ज़िक्र ही सबसे करूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं।।
जब भी मैं देखूं बाबा,
कोई तुमको भजन सुनाए,
मालूम नहीं मुझे तेरा पर,
ये नेहा रिझ जाए,
भजनों से नेह पुराना,
बस श्याम ही श्याम भजूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं।।
ना जानूं जग की बाबा,
बस अपनी बात कहूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं,
ना जानूं जग की बाबा,
बस अपनी बात कहूं मैं।।
बस अपनी बात कहूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं,
ना जानूं जग की बाबा,
बस अपनी बात कहूं मैं।।
जब जब भी दिल घबराया,
कोई भी पास न आया,
क्या तुमको दिल की बताऊं,
भजनों में श्याम को पाया,
आंखों में थे जो आंसू,
अब श्याम है, सबसे कहूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं।।
जब से ओ खाटू वाले,
मैं तेरी शरण हूं आया,
तब से ही तूने मेरी,
हर उलझन को सुलझाया,
अब हर एहसास में तुम हो,
तेरा ज़िक्र ही सबसे करूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं।।
जब भी मैं देखूं बाबा,
कोई तुमको भजन सुनाए,
मालूम नहीं मुझे तेरा पर,
ये नेहा रिझ जाए,
भजनों से नेह पुराना,
बस श्याम ही श्याम भजूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं।।
ना जानूं जग की बाबा,
बस अपनी बात कहूं मैं,
तेरे भजनों में है जादू,
महसूस तुझे ही करूं मैं,
ना जानूं जग की बाबा,
बस अपनी बात कहूं मैं।।
दिल की बात ( साँवरे से ) - Prateek Mishra - Na Janu Jag Ki Baba - Tere Bhajno Me Jadu - Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
