घर में हमारे कान्हा एक बार आ जाओ भजन

घर में हमारे कान्हा एक बार आ जाओ भजन


घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।

पलकों पे रखेंगे,
दिल में बिठाएंगे,
स्वागत में तुम्हारे,
खुद को बिछाएंगे,
मेहमाननवाज़ी हमारी
स्वीकारने आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।

रोटी बिना घी की,
है साग सरसों का,
इसमें मिलाया है
प्रभु प्यार बरसों का,
कुटिया को धन्य बनाने
सरकार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।

शबरी के झूठे बेर
आए थे तुम खाने,
मीरा से जो था प्रेम
आए थे निभाने,
हम भी हैं प्रेम दीवाने
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।

ये प्रेम निवेदन है
स्वीकार करो कान्हा,
मोहित कहे हम पर
उपकार करो कान्हा,
भक्तों का मान रखने
सरकार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।

घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।


Ghar Mein Humare Kanha l Manish Bhatt l New Krishna Bhajan l Mohit #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post