घर में हमारे कान्हा एक बार आ जाओ भजन
घर में हमारे कान्हा एक बार आ जाओ भजन
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
पलकों पे रखेंगे,
दिल में बिठाएंगे,
स्वागत में तुम्हारे,
खुद को बिछाएंगे,
मेहमाननवाज़ी हमारी
स्वीकारने आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
रोटी बिना घी की,
है साग सरसों का,
इसमें मिलाया है
प्रभु प्यार बरसों का,
कुटिया को धन्य बनाने
सरकार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
शबरी के झूठे बेर
आए थे तुम खाने,
मीरा से जो था प्रेम
आए थे निभाने,
हम भी हैं प्रेम दीवाने
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
ये प्रेम निवेदन है
स्वीकार करो कान्हा,
मोहित कहे हम पर
उपकार करो कान्हा,
भक्तों का मान रखने
सरकार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
पलकों पे रखेंगे,
दिल में बिठाएंगे,
स्वागत में तुम्हारे,
खुद को बिछाएंगे,
मेहमाननवाज़ी हमारी
स्वीकारने आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
रोटी बिना घी की,
है साग सरसों का,
इसमें मिलाया है
प्रभु प्यार बरसों का,
कुटिया को धन्य बनाने
सरकार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
शबरी के झूठे बेर
आए थे तुम खाने,
मीरा से जो था प्रेम
आए थे निभाने,
हम भी हैं प्रेम दीवाने
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
ये प्रेम निवेदन है
स्वीकार करो कान्हा,
मोहित कहे हम पर
उपकार करो कान्हा,
भक्तों का मान रखने
सरकार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ,
दो पल के लिए ही सही,
एक बार आ जाओ,
घर में हमारे कान्हा,
एक बार आ जाओ।
Ghar Mein Humare Kanha l Manish Bhatt l New Krishna Bhajan l Mohit #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
