सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन
सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
सांवली सलोनी छवि,
चित को चुरावे,
मनड़े री डोर खींचे,
जादू सो चलावे,
देखूं जिधर तू ही उधर,
आए है नज़र,
मस्ती में तूने सांवरे,
मस्ताना कर दिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
तेरी कृपा से श्याम,
दर ये मिला,
सब कुछ भूल गया,
मैं तेरा हुआ,
दीनदयालु ओ कृपालु,
दिल के सबर,
भक्ति की लौ का सांवरे,
परवाना कर दिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
मेरा हाल-ए-दिल,
ना तुम से छुपा,
कैसे मिलोगे श्याम,
कुछ तो बता,
अंतर्यामी मेरे स्वामी,
राखे सब खबर,
विप्लव के पीछे सांवरे,
ज़माना कर दिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
सांवली सलोनी छवि,
चित को चुरावे,
मनड़े री डोर खींचे,
जादू सो चलावे,
देखूं जिधर तू ही उधर,
आए है नज़र,
मस्ती में तूने सांवरे,
मस्ताना कर दिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
तेरी कृपा से श्याम,
दर ये मिला,
सब कुछ भूल गया,
मैं तेरा हुआ,
दीनदयालु ओ कृपालु,
दिल के सबर,
भक्ति की लौ का सांवरे,
परवाना कर दिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
मेरा हाल-ए-दिल,
ना तुम से छुपा,
कैसे मिलोगे श्याम,
कुछ तो बता,
अंतर्यामी मेरे स्वामी,
राखे सब खबर,
विप्लव के पीछे सांवरे,
ज़माना कर दिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवऱिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।
Deedar Sanwara - RAJNISH SHARMA | Manoj Viplav | Soulful Shyam Bhajan | Hit Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
