खाटू वाले श्याम हमारे भजन
खाटू वाले श्याम हमारे भजन
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
जिसने भी चौखट पे अर्जी लगाई,
पल भर में बाबा ने कर ली सुनाई,
तेरी महिमा तू ही जाने,
हम तो हो गए तेरे दीवाने,
रखना तू हम पर दया,
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
श्याम तेरे भक्तों को तेरा सहारा,
तेरे भरोसे ही चलता गुजारा,
सबकी नैया तेरे हवाले,
गहरे भंवर से तू ही निकाले,
खाते हैं तेरा दिया,
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
सांवरे की घर-घर में ज्योत जले है,
लाखों दिलों में तेरी भक्ति पले है,
सांचा जग में नाम तिहारा,
हर्ष हमेशा देना सहारा,
हमको ना देना भुला,
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
जिसने भी चौखट पे अर्जी लगाई,
पल भर में बाबा ने कर ली सुनाई,
तेरी महिमा तू ही जाने,
हम तो हो गए तेरे दीवाने,
रखना तू हम पर दया,
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
श्याम तेरे भक्तों को तेरा सहारा,
तेरे भरोसे ही चलता गुजारा,
सबकी नैया तेरे हवाले,
गहरे भंवर से तू ही निकाले,
खाते हैं तेरा दिया,
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
सांवरे की घर-घर में ज्योत जले है,
लाखों दिलों में तेरी भक्ति पले है,
सांचा जग में नाम तिहारा,
हर्ष हमेशा देना सहारा,
हमको ना देना भुला,
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज सँवारे,
गिरते हुए को,
पल में संभाले तू,
सांवरे, सांवरे, सांवरे, सांवरे।।
खाटू वाले श्याम हमारे | Khatu Shyam Bhajan | by Vijay Soni | New Shyam Bhajan | Full HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
