कैसे मैं तो भूलूं बाबा तेरी मेहरबानियाँ भजन
कैसे मैं तो भूलूं बाबा तेरी मेहरबानियाँ भजन
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
सबसे सुना था, मैंने भी माना,
हारे के संग-साथ हो।
जबसे पकड़ी तेरी डगर बाबा,
बनती गई सब बात हो।
साथ तुम्हारा मिल गया जबसे,
हो गई रे करामात हो।
तूने ही मिटाई मेरी,
सारी परेशानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
कैसे बताएं तुझको ओ बाबा,
कैसी अंधेरी रात वो।
सुख सारे हो गए आंखों से ओझल,
थी दुखों की बरसात हो।
ग़म के बादल छँट गए जबसे,
तूने पकड़ा हाथ हो।
सबको सुनाते तेरे,
दान की कहानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
तेरे भरोसे हमरा ओ बाबा,
छोटा सा परिवार हो।
हरदम हमें हँसाए रखना,
देना खुशियाँ अपार हो।
'गुड्डू' माने सब कुछ तुमको,
चाहे बस तेरा प्यार हो।
तुझपे मैं वारूँ बाबा,
सौ-सौ जिंदगानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
तेरी मेहरबानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
सबसे सुना था, मैंने भी माना,
हारे के संग-साथ हो।
जबसे पकड़ी तेरी डगर बाबा,
बनती गई सब बात हो।
साथ तुम्हारा मिल गया जबसे,
हो गई रे करामात हो।
तूने ही मिटाई मेरी,
सारी परेशानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
कैसे बताएं तुझको ओ बाबा,
कैसी अंधेरी रात वो।
सुख सारे हो गए आंखों से ओझल,
थी दुखों की बरसात हो।
ग़म के बादल छँट गए जबसे,
तूने पकड़ा हाथ हो।
सबको सुनाते तेरे,
दान की कहानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
तेरे भरोसे हमरा ओ बाबा,
छोटा सा परिवार हो।
हरदम हमें हँसाए रखना,
देना खुशियाँ अपार हो।
'गुड्डू' माने सब कुछ तुमको,
चाहे बस तेरा प्यार हो।
तुझपे मैं वारूँ बाबा,
सौ-सौ जिंदगानियाँ।
जबसे पड़ी रे नज़र,
बरसी हम पे मेहर,
दिन गए रे सुधर,
गए रे सुधर।
कैसे मैं तो भूलूं बाबा,
तेरी मेहरबानियाँ।।
Meherbaniyan | Khatu Shyam Bhajan कैसे मैं तो भूलूँ बाबा तेरी मेहरबानियां | Raj Guru ( Full HD)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
