ओ ठाकुर प्यारे भजन ओ सुनले सांसों की तड़पन

ओ ठाकुर प्यारे भजन ओ सुनले सांसों की तड़पन

ओ ठाकुर प्यारे,
ओ सुनले सांसों की तड़पन,
निशदिन तुझे पुकारे मन,
ओ तेरे चरणों में जीवन,
ओ ठाकुर प्यारे।।

मैं थी अभागन बनी बड़भागन,
दर पर आ के तेरे,
सबने रुलाया, तुमने ही बाबा,
पोंछे आंसू मेरे,
ये तेरी लाड़ों करे अरदास,
मांगे जनम~जनम का साथ,
अब तो थाम ले तू आकर हाथ,
ओ ठाकुर प्यारे।।

मैं तेरी लाड़ली बिटिया हूँ बाबा,
आ कर मेरे लाड़ ललाओ,
रोज बाबुल के घर में आती,
कभी घर मेरे भी आओ,
ये है बिटिया का अधिकार,
आ कर मिल जाओ इक बार,
मेरे सांवरिया सरकार,
ओ ठाकुर प्यारे।।

जनक ने जैसे प्यार दिया है,
अपनी ही जानकी को,
तुम भी वैसे अपना बनाओ,
अपनी कपिल लाड़ली को,
मैं तो डूबी आहों में,
बेटी भटके राहों में,
अब तो दे दे अपना साथ,
ओ ठाकур प्यारे।।

ओ ठाकुर प्यारे,
ओ सुनले सांसों की तड़पन,
निशदिन तुझे पुकारे मन,
ओ तेरे चरणों में जीवन,
ओ ठाकुर प्यारे।।


Thakur Pyare || Kapil Ladli || Latest Shyam Baba Sad Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post