बिगड़ी बना दो सरकार भजन
बिगड़ी बना दो सरकार भजन
बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
कबसे दयालु,
फैला के दामन तेरे,
दर पे खड़े हैं,
हमपे भी अपनी,
रहमत लुटाओ,
हम भी हारे हुए हैं,
देखो इधर भी एक बार,
देखो इधर भी एक बार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
सारा ज़माना,
हँसता है कान्हा मुझे,
दे दे के ताना,
लाज तुम्हारी~मेरी,
दाँव पे लगी है,
सुन ले ओ मेरे कान्हा,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
तुम ही बताओ,
बोझ ग़मों का कैसे,
अकेले संभालूं,
माधव की चाहत,
दुखड़ों से राहत,
हमको दे दो दयालु,
मेरा भी जीवन दो संवार,
मेरा भी जीवन दो संवार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
कबसे दयालु,
फैला के दामन तेरे,
दर पे खड़े हैं,
हमपे भी अपनी,
रहमत लुटाओ,
हम भी हारे हुए हैं,
देखो इधर भी एक बार,
देखो इधर भी एक बार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
सारा ज़माना,
हँसता है कान्हा मुझे,
दे दे के ताना,
लाज तुम्हारी~मेरी,
दाँव पे लगी है,
सुन ले ओ मेरे कान्हा,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
दिखा दे तू कोई चमत्कार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
तुम ही बताओ,
बोझ ग़मों का कैसे,
अकेले संभालूं,
माधव की चाहत,
दुखड़ों से राहत,
हमको दे दो दयालु,
मेरा भी जीवन दो संवार,
मेरा भी जीवन दो संवार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
बिगड़ी बना दो सरकार,
कबसे दर पे खड़ा हूँ तेरे सांवरे,
बिगड़ी बना दो सरकार।।
Bigdi Bana Do || Arpita Pandit Geete || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
