नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है
नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है,
पुकारूं जब भी मैं,
ये रुक न पाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
इसकी मस्ती पाकर,
मैं मौज उड़ाता रहता,
बिन सोचे समझे ही,
मैं दांव लगाता रहता,
हार का डर कैसा,
यही तो जिताता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
जिसने कर ली यारी,
वो बड़े नसीबों वाला,
हर संकट में उसका,
बन जाता है रखवाला,
प्रेम हो सांचा तो,
यार बन जाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
झूठ नहीं कहता हूं,
चाहे तो आजमा ले,
श्याम कहे भावों से,
बस श्याम प्रभु को पा ले,
भाव के भावों में,
श्याम मिल जाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है,
पुकारूं जब भी मैं,
ये रुक न पाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
सांवरा आता है,
पुकारूं जब भी मैं,
ये रुक न पाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
इसकी मस्ती पाकर,
मैं मौज उड़ाता रहता,
बिन सोचे समझे ही,
मैं दांव लगाता रहता,
हार का डर कैसा,
यही तो जिताता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
जिसने कर ली यारी,
वो बड़े नसीबों वाला,
हर संकट में उसका,
बन जाता है रखवाला,
प्रेम हो सांचा तो,
यार बन जाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
झूठ नहीं कहता हूं,
चाहे तो आजमा ले,
श्याम कहे भावों से,
बस श्याम प्रभु को पा ले,
भाव के भावों में,
श्याम मिल जाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है,
पुकारूं जब भी मैं,
ये रुक न पाता है,
यही मेरा साथी है,
यही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर,
सांवरा आता है।।
नीले नीले घोड़े पर सांवरा आता है || RAVI BERIWAL || SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
