तेरा कुछ लागा हाँ तभी तो माँगा हाँ

तेरा कुछ लागा हाँ तभी तो माँगा हाँ

तेरा कुछ लागा हाँ,
तभी तो माँगा हाँ,
दे दे दरश बाबा श्याम,
या तो दिल की पुकार है,
या तो दिल की पुकार है,
तेरा कुछ लागा हां,
तभी तो माँगा हां,
दे दे दरश बाबा श्याम।।

कदे कदे तो बाबा,
तेरी याद घनेरी आवे,
एक झलक की खातिर,
तू क्यों म्हाने तरसावे,
तू ही तो यार है यार है,
दिल की बहार है,
तेरा कुछ लागा हां,
तभी तो माँगा हां,
दे दे दरश बाबा श्याम।।


बेगो बेगो आज्या,
या म्हाने पास बुला ले,
बालकिया हाँ तेरा,
म्हाने हिवड़े से लिपटाले,
म्हारो तो सांवरा सांवरा,
तेरे से प्यार है,
तेरा कुछ लागा हां,
तभी तो माँगा हां,
दे दे दरश बाबा श्याम।।


तेरे से मिलने की,
म्हणे हुक उठन है लागी,
कईया प्यास बुझावा,
जो प्यास हिया में जागी,
आजा रे आ भी जा आ भी जा,
तेरो इंतजार है,
तेरा कुछ लागा हां,
तभी तो माँगा हां,
दे दे दरश बाबा श्याम।।


अपनो जान के तन्ने,
म्हे दिल का हाल बतावां,
तू जो नहीं सुने तो,
फिर और कठे म्हे जावा,
‘बिन्नू’ ने एक ही एक ही,
तेरो आधार है,
तेरा कुछ लागा हां,
तभी तो माँगा हां,
दे दे दरश बाबा श्याम।।


तेरा कुछ लागा हाँ,
तभी तो माँगा हाँ,
दे दे दरश बाबा श्याम,
या तो दिल की पुकार है,
या तो दिल की पुकार है,
तेरा कुछ लागा हां,
तभी तो माँगा हां,
दे दे दरश बाबा श्याम।।


तेरा कुछ लागा हाँ | Tera Kuchh Laga Ha | Shree Khatu Shyam Ji Bhajan | Sanjay Pareek

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post