दर पर तेरे आया हूँ बाबा मुझको तुम अपना लो ना
दर पर तेरे आया हूँ बाबा मुझको तुम अपना लो ना
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना,
जैसा भी हूं, अब तेरा हूं,
मुझको गले लगा लो ना,
बुझा हुआ किस्मत का तारा,
बाबा तुम चमका दो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
सारे जग ने ठुकराया है,
अब तुम ही कदम बढ़ा लो ना,
इस हारे हुए को बाबा,
तुम ही जीत दिला दो ना,
तुम्हारे इस पागल प्रेमी को,
तुम ही प्रीत सिखा दो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
लायक नहीं, नालायक हूं मैं,
थोड़ी कृपा दिखला दो ना,
नालायक पर कृपा करके,
अपने लायक बना लो ना,
भक्ति की शक्ति देकर के,
अपने पास बुला लो ना,
जैसा भी हूं, अब तेरा हूं,
मुझको गले लगा लो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
मतलब की दुनिया में मुझे अब,
अपना ना कोई नज़र आए,
बिन सहारे तेरे बाबा,
दुनिया में कैसे जिया जाए,
हाथ पकड़ लो अब मेरा तुम,
अपनी शरण बैठा लो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना,
जैसा भी हूं, अब तेरा हूं,
मुझको गले लगा लो ना,
बुझा हुआ किस्मत का तारा,
बाबा तुम चमका दो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
मुझको तुम अपना लो ना,
जैसा भी हूं, अब तेरा हूं,
मुझको गले लगा लो ना,
बुझा हुआ किस्मत का तारा,
बाबा तुम चमका दो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
सारे जग ने ठुकराया है,
अब तुम ही कदम बढ़ा लो ना,
इस हारे हुए को बाबा,
तुम ही जीत दिला दो ना,
तुम्हारे इस पागल प्रेमी को,
तुम ही प्रीत सिखा दो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
लायक नहीं, नालायक हूं मैं,
थोड़ी कृपा दिखला दो ना,
नालायक पर कृपा करके,
अपने लायक बना लो ना,
भक्ति की शक्ति देकर के,
अपने पास बुला लो ना,
जैसा भी हूं, अब तेरा हूं,
मुझको गले लगा लो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
मतलब की दुनिया में मुझे अब,
अपना ना कोई नज़र आए,
बिन सहारे तेरे बाबा,
दुनिया में कैसे जिया जाए,
हाथ पकड़ लो अब मेरा तुम,
अपनी शरण बैठा लो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना,
जैसा भी हूं, अब तेरा हूं,
मुझको गले लगा लो ना,
बुझा हुआ किस्मत का तारा,
बाबा तुम चमका दो ना,
दर पर तेरे आया हूं बाबा,
मुझको तुम अपना लो ना।।
दर पे तेरे आया हूं Vivek Aggarwal present #radhakrishna #krishna #ram #jaishreeram #jaishreekrishna
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
