लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम

लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम

लेकर पहली बार निशान,
मैं तो पहुंचा खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
जिसे कहते हैं बाबा श्याम,
चले हम लेकर तेरा नाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

छवि देख इसकी,
नज़र जाए रुकती,
देखूं इसे बार-बार,
आंखें नहीं थकती,
बाबा मैं तो तेरे द्वार,
लाया सपने हज़ार,
खाटू नगरी वाले बाबा,
मैं तो आया तेरे द्वार,
लेकर पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

हार के आया द्वार,
नाव फंसी मझधार,
मिलता सहारा सबको,
इस जादूगर से,
देता ऐसा मंत्र मार,
करता पल में भव से पार,
खाटू नगरी वाले बाबा,
मैं तो आया तेरे द्वार,
लेकर पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

देखकर तुझको प्यारे,
आंख भर आई रे,
आई-आई पल में देखो,
खुशियां लौट आई रे,
शुक्रिया करूं मैं बारंबार,
मुझको भाया तेरा द्वार,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
लेकर पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

लेकर पहली बार निशान,
मैं तो पहुंचा खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
जिसे कहते हैं बाबा श्याम,
चले हम लेकर तेरा नाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।


लेके पहली बार निशान में तो पहुंचा खाटू धाम धाम श्री श्याम क्रिएशन Vivek Agarwal Present

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post