मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का बस तू भजन

मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का बस तू भजन

मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है,
मैं कुछ भी नहीं तुझ बिन बाबा,
तू ही आधार हमारा है,
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है।।

तू फिक्र हमारी करता है,
हम जीकर तुम्हारा करते हैं,
मेरे श्याम धणी हम दोनों का,
ये रिश्ता कितना प्यारा है,
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है।।

होती है कभी तकलीफ कोई,
दिल हंसते~हंसते सह लेता,
बेफिक्र मैं रहता हूं क्योंकि,
दिल में विश्वास तुम्हारा है,
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है।।

मेरी सोच से पहले तू बाबा,
मेरे बारे में सोचता है,
तूने अपनी कृपा से हर पहलू,
जीवन का मेरे संवारा है,
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है।।

आधी रोटी खाए कुंदन,
चाहे भर के व्यंजन थाल मिले,
हर हाल में शुकर करे संजय,
तेरी दया से चलता गुजारा है,
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है।।

मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है,
मैं कुछ भी नहीं तुझ बिन बाबा,
तू ही आधार हमारा है,
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का,
बस तू ही एक सहारा है।।


भक्त की फरियाद ~ बस तू ही एक सहारा है ~ Sanjay Pareek ~ Bas Tu Hi Ek Sahara Hai ~ Bhajan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post