मेरी श्याम सोइ किस्मत जगा दो भजन
मेरी श्याम सोइ किस्मत जगा दो भजन
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो,
मैं चल ना सकूंगा मुश्किल डगर पे,
उंगली पकड़ कर चलना सीखा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
लड़खड़ाए कदम, गिर पड़ूं राह में,
लोग हँसते प्रभु मेरे सब हाल पे,
देखेगी दुनिया प्रीत तुम्हारी,
बुझता हुआ सितारा रोशन करा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
गलतियां की बहुत, मैं गुनहगार हूँ,
अपने कर्मों पे श्याम अब शर्मसार हूँ,
अवगुण बिसारो मेरे कन्हैया,
पिता की तरह मुझको ज़रा थपथपा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
मैं पुकारूं तुम्हे, तुम छिपे हो कहाँ,
मिलके तुमसे करूं दिल की कुछ दास्ताँ,
अपर्णा तो मांगे तुमको तुम्ही से,
तिशा को बाबा दर्शन करा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो,
मैं चल ना सकूंगा मुश्किल डगर पे,
उंगली पकड़ कर चलना सीखा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
मैं चल ना सकूंगा मुश्किल डगर पे,
उंगली पकड़ कर चलना सीखा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
लड़खड़ाए कदम, गिर पड़ूं राह में,
लोग हँसते प्रभु मेरे सब हाल पे,
देखेगी दुनिया प्रीत तुम्हारी,
बुझता हुआ सितारा रोशन करा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
गलतियां की बहुत, मैं गुनहगार हूँ,
अपने कर्मों पे श्याम अब शर्मसार हूँ,
अवगुण बिसारो मेरे कन्हैया,
पिता की तरह मुझको ज़रा थपथपा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
मैं पुकारूं तुम्हे, तुम छिपे हो कहाँ,
मिलके तुमसे करूं दिल की कुछ दास्ताँ,
अपर्णा तो मांगे तुमको तुम्ही से,
तिशा को बाबा दर्शन करा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो,
मैं चल ना सकूंगा मुश्किल डगर पे,
उंगली पकड़ कर चलना सीखा दो,
मेरी श्याम सोई किस्मत जगा दो।।
Vakt Se Majboor || Aparna Mishra || वक्त्त से मजबूर || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
