अपना मुझे बना लो मेरा और ना सहारा भजन

अपना मुझे बना लो मेरा और ना सहारा भजन


अपना मुझे बना लो
मेरा और ना सहारा
चरणों से दूर रहकर
कैसे करूं गुज़ारा
अपना मुझे बना लो
मेरा और ना सहारा।

दिल की किसे सुनाएं
ख़ुदगर्ज़ यार सारे
जिसको भी अपना समझा
उसने ही ताने मारे
सुन भी लो अब कन्हैया
कोई नहीं हमारा
अपना मुझे बना लो
मेरा और ना सहारा।

खुशियां थीं जिनसे बांटी
ऐसा भी मोड़ आया
ज़ख्मों पे ज़ख्म देकर
दिल को बहुत रुलाया
तेरे होते मैं कन्हैया
फिरता हूं बेसहारा
अपना मुझे बना लो
मेरा और ना सहारा।

मेरी जिंदगी कन्हैया
अब है तेरे भरोसे
दुनिया मेरी तुम्हीं हो
तू ही तो पाले पोसे
दीपक है आस तेरी
तुझको ही है पुकारा
अपना मुझे बना लो
मेरा और ना सहारा।

अपना मुझे बना लो
मेरा और ना सहारा
चरणों से दूर रहकर
कैसे करूं गुज़ारा
अपना मुझे बना लो
मेरा और ना सहारा।


अपना मुझे बना लो Apna Mujhe Bana Lo New ShyamBhajan2021 Latest ShyamBhajan #ShyamBhajan #KunwarDeepak

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post