सुख के सब साथी दुःख में न कोई भजन
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
जीवन आनी जानी छाया,
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया,
पाप की गठरी ढोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा,
ये जग जोगी वाला फेरा,
राजा हो या रंक सभी का,
अंत एक सा होई
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
बाहर की तू माटी फाके,
मन के भीतर क्यों न झांके,
उजले तन पर मान किया,
और मन की मेल ना धोई
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
जीवन आनी जानी छाया,
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया,
पाप की गठरी ढोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा,
ये जग जोगी वाला फेरा,
राजा हो या रंक सभी का,
अंत एक सा होई
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
बाहर की तू माटी फाके,
मन के भीतर क्यों न झांके,
उजले तन पर मान किया,
और मन की मेल ना धोई
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक साझा दूजा न कोई,
सुख के सब साथी दुःख में न कोय।
Sonu Nigam (Live Performance) - Sukh Ke Sab Saathi
Sukh Ke Sab Saathee Duhkh Mein Na Koee
Mere Raam Mere Raam,
Tera Naam Ek Saajha Dooja Na Koee,
Sukh Ke Sab Saathee Duhkh Mein Na Koy.
Mere Raam Mere Raam,
Tera Naam Ek Saajha Dooja Na Koee,
Sukh Ke Sab Saathee Duhkh Mein Na Koy.
Sonu Nigam (Live Performance) - Sukh Ke Sab Saathi
Beautiful and Soulful Bhajan presented by Sonu Nigam at the Lotus Feet of Bhagwan Sri Sathya Sai Baba.
Bombay Exhibition Centre, Mumbai
30th october 2009
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
